उत्तर प्रदेशललितपुरशिक्षण संस्थान

ललितपुर जिले में मंडलीय खेलकूँद प्रतियोगिता आयोजन अभूतपूर्व होगा – दिलीप राजपूत

▪️ तालबेहट को बेसिक खेलकूँद मंडलीय रैली की मेजबानी मिलना गौरव की बात – पूर्णेन्द्र सिंह
तालबेहट ललितपुर जिले में होने बाली बेसिक की मंडलीय खेलकूँद प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु शिक्षकों की एक आवश्यक बैठक तालबेहट के ए आर पी दिलीप राजपूत की अध्यक्षता में व जिला व्यायाम शिक्षक पूर्णेन्द्र सिंह व धर्मेंद्र जैन के आतिथ्य में श्री मर्दन सिंह इंटर कालेज में सम्पन्न हुयी जिसमें प्रतियोगिता के सफलता पूर्वक आयोजन के संबंध में विस्तृत चर्चा हुयी तथा संबंधित शिक्षकों को उत्तरदायित्व सौंपे गये ए आर पी दिलीप राजपूत ने कहा कि जनपद में इस बार प्रतियोगिता का आयोजन अभूतपूर्व होगा इसके लिए हम सभी शिक्षक भरपूर प्रयास करेंगे बैठक में बोलते हुए जिला व्यायाम शिक्षक पूर्णेन्द्र सिंह ने कहा कि जनपद को खेलों की मेजबानी मिलना गौरव के साथ साथ जिम्मेदारी का पल है जिसे हम सभी लोग सफल बनाएंगे आगे देवेश शर्मा ने कहा कि तालबेहट ब्लॉक के सभी शिक्षक इसको अपना निजी कार्यक्रम समझ कर सफल बनाएंगे बैठक में बोलते हुए शिक्षक विशाल गुप्ता बार ने कहा कि ललितपुर की मेजबानी में सभी प्रतिभागियों को उनके ग्रह ब्लॉक जैसा माहौल मिलेगा जिससे सभी बच्चे अपना बेस्ट देकर जाएंगे बैठक में विश्वेन्द्र यादव विजय मिश्रा महेंद्र बिलगईयां अमरेश राय जनार्दन पाल ने भी अपने महत्वपूर्ण विचार रखे बैठक में जिले से दिलीप राजपूत पूर्णेन्द्र सिंह देवेश शर्मा विजय मिश्रा विशाल गुप्ता धर्मेंद्र जैन सुनील राजपूत दीपक बबेले जनार्दन पाल कुलदीप चौरसिया दीपक श्रीवास आदि शिक्षक मौजूद रहे संचालन देवेश शर्मा तथा आभार जनार्दन पाल ने किया।

*पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें 👇*

*रील बनाने के चक्कर में अपनी जान के साथ हजारों की जान जोखिम में डाल रहे युवा*

*अपने आस पास की खबरों के लिए सब्रकाइब जरूर करे*

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button