ललितपुर। ग्राम दैलवारा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। प्राचार्य हुपेंद्र शर्मा द्वारा विद्यालय की विभिन्न समस्याओं जैसे चाहरदीवारी की ऊंचाई बढ़ाने, आतंरिक सड़क का पुनर्निर्माण, 65 के.वी.ए जनरेटर व्यवस्था, शहरी बिजली फीडर न होना, विद्यार्थियों के स्वास्थ्य जांच के लिये शिविर आयोजन, सौर उर्जा संचालित गीजर उपलब्ध कराने इत्यादि समस्याओं के बारे में बताया गया। जिलाधिकारी ने समस्त समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना एवं समस्याओं के निराकरण हेतु हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर समिति सदस्य के रूप में प्राचार्या केंद्रीय विद्यालय ललितपुर, वरिष्ठ शिक्षक/उप-प्राचार्य ज.न.वि. ललितपुर, ग्राम प्रधान दैलवारा, मुख्य चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियंता (निर्माण) लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता (विद्युत) उ.प्र. दक्षिणांचल विद्युत वि.ख.नि.लि, अभिभावक (पु.) आनंद कुमार प्रजापति एवं अभिभावक महिला सविता लोधी उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand