पौधाशाला, वृक्षारोपण एवं वानिकी कार्यों पर कार्यशाला
ललितपुर। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक योजना एवं कृषि वानिकी लखनऊ के आदेशानुसार प्रत्येक प्रभाग में 15 से 20 दिसम्बर 2024 के मध्य पौधाशाला, वृक्षारोपण एवं वानिकी कार्यों से सम्बन्धित गोष्ठी/कार्यशाला का आयोजन गोविन्द सागर पौधशाला में वन संरक्षक/क्षेत्रीय निर्देशक, बुन्देलखण्ड वृत्त झांसी महावीर कौजालगी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। सर्व प्रथम मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डीएफओ गौतम सिंह ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी से अवगत कराते हुये आगामी वृक्षारोपण हेतु माईक्रोप्लानिंग, स्थल चयन तथा स्थल के अनुरूप पौधों की प्रजाति का चिन्हीकरण एवं ग्राम पंचायत/स्थानीय नगर निकाय की सहभागिता से भी अवगत कराया। इसके उपरान्त नर्सरी में पौध उगान के सम्बंध में उप प्रभागीय वनाधिकारी महरौनी सतेन्द्र सिंह तोमर द्वारा जानकारी दी गयी। अग्रिम मृदा कार्य के सम्बंध में क्षेत्रीय वन अधिकारी, महरौनी द्वारा विस्तार से सभी उपस्थित कर्मचारियो को अवगत कराया। क्षेत्रीय वन अधिकारी गौना द्वारा वृक्षारोपण की सुरक्षा एवं देख-रेख पर अपने विचार, सुझावों से अवगत कराया। प्रभाग में अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में सिल्वी कल्चर ऑपरेशन, कटान के लाटों की मार्किंग व पातन में सावधानियों व वन्य एवं वन्य जीवों की सुरक्षा, मानव वन्य जीव संघर्ष आदि विषयों पर उप प्रभागीय वनाधिकारी महरौनी द्वारा विस्तार से जानकारी दी। सभी विषयों की समीक्षा पर मुख्य अतिथि वन संरक्षक/ क्षेत्रीय निदेशक झांसी द्वारा अपने विचार व सुझाव उपस्थित सभी वन अधिकारी/कर्मचारियों को अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया। गोष्ठी में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल, उप प्रभागीय वनाधिकारी डा.शिरीन, उप प्रभागीय वनाधिकारी महरौनी सतेन्द्र सिंह तोमर, क्षेत्रीय वन अधिकारी महरौनी सरोज कुमार, क्षेत्रीय वन अधिकारी बार अरूण कुमार अवस्थी, क्षेत्रीय वन अधिकारी गौना सुवाष, क्षेत्रीय दन अधिकारी भोला सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी तालबेहट प्रभुदयाल यादव, क्षेत्रीय वन अधिकारी माताटीला रमेश कुमार पनौरिया, क्षेत्रीय वन अधिकारी जखौरा शहजादा स्माईल उददीन, प्रतिनिधि उच्च शिक्षा विभाग डा.रीतेश खरे, प्रतिनिधि बीएसए शिवम अग्निहोत्री, स्वास्थ्य विभाग से डा.राजेश भारती, सिंचाई विभाग से भूपेश कुमार, एआरटीओ सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि, मीडिया, एन.जी.ओ. के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। अंत में डीएफओ गौतम सिंह ने सभी का आभार जताया।
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand