ललितपुरशिक्षण संस्थानशिक्षा

निपुण भारत मिशन में उत्कृष्ट कार्य पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं अध्यापिका को शासन ने किया सम्मानित जनपद की दो खण्ड शिक्षा अधिकारियों नीतू वर्मा एवं शैलजा व्यास एवं पिंकी अध्यापिका को शासन ने किया सम्मानित

ललितपुर। भारत सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति के अंतर्गत निपुण भारत मिशन की शुरुआत की गई यह भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हैं जिसमें आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान छात्रों तक पहुंचानें का लक्ष्य है। इस लक्ष्य के उद्देश्यों की पूर्ति करनें वाले अधिकारियों, अध्यापकों को प्रोत्साहित करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। विगत दिवस शासन ने निपुण भारत मिशन के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले खण्ड शिक्षा अधिकारियों/बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया है, जिनमें जनपद के दो विकास खण्डों में तैनात खण्ड शिक्षा अधिकारियों को भी शासन द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है, जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र नीतू वर्मा एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी बार शैलजा व्यास का नाम शामिल हैं। इन दोनों खण्ड शिक्षा अधिकारियों को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बताते चलें कि पूर्व में अधिकारी नीतू वर्मा मथुरा में एवं शैलजा व्यास जालौन मुख्यालय पर तैनात थीं, वहां दोनों खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ब्लाकों को निपुण बनानें का कार्य किया गया है। वर्तमान में दोनों खण्ड शिक्षा अधिकारी ललितपुर में तैनात हैं, तथा इन्हें निपुण भारत मिशन के अंतर्गत किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इन दोनों खण्ड शिक्षा अधिकारियों को पुरुस्कृत होने पर हर्ष व्यक्त किया गया है। उक्त कार्यक्रम में झांसी मंडल के ललितपुर जिले से श्रीमती पिंकी प्राथमिक विद्यालय पिपरई विकास खंड बिरधा को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश से 76 खंड शिक्षा अधिकारी 75 प्रधानाध्यापक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में खेल प्रतियोगिताओं में विजय छात्राएं एवं राष्ट्रीय आविष्कार अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा एमकेएस सुंदरम, प्रमुख सचिव परिवहन वेंकटेश्वर द्वारा अध्यापकों को एवं अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रेरित किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं अध्यापिका के सम्मानित होनें पर ब्लाकों पर खुशी का माहौल है। खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र नें बताया कि शासन द्वारा उक्त कार्यक्रम आयोजित करने से कार्य करने का उत्साह दोगुना हुआ है। आगे भी शासन की मंशा के अनुसार शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए लगातार कार्य किए जाएंगे।

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button