ललितपुरशिक्षण संस्थान

मद्यनिषेध विभाग और कनक जन कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में हुआ मद्यनिषेध जागरूकता कार्यक्रम बढती नशाखोरी से बचाव के लिए महिला महाविद्यालय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्राओं ने मद्यनिषेध प्रतियोगिताएं कर दिया नशा मुक्ति का संदेश

ललितपुर। मद्यनिषेध विभाग आगरा एवं संस्था कनक जन कल्याण समिति ललितपुर ने पहलवान गुरुदीन स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय पनारी में बढ़ती नशावृत्ति और समाज में के बढ रहे नशे के गंभीर दुष्परिणामों से बचने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य और प्रोफेसर के सहयोग से एक नशा विरोधी संगोष्ठी, मद्यनिषेध रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता, शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उपदेश कुमार, उपक्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि भारत में नशीले पदार्थों के बढती प्रवत्ति एक विकट चुनौती का प्रतिनिधित्व करती है जिस पर तत्काल ध्यान देने व ठोस कार्यवाही करने की आवश्यकता है।
कनक जन कल्याण समिति के अध्यक्ष जयेश बादल ने बताया कि नशे से होने वाले दुष्परिणाम बहुत हानिकारक होते हैं। नशा आपके हंसते खेलते हुये जीवन को तहस नहस कर सकता है। आजकल नाबालिक बच्चे और अधिक मात्रा में सेवन करते है, जिस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।मद्यनिषेध विभाग के विमल कुमार, ने छात्रों को जागरुक करते हुये बताये कि शिक्षा और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से, नशाले पदार्थो के दुष्परिणामों से जागरुकता आ सकती है यहां मादक पदार्थ के दुष्प्रयोग से तात्पर्य है कि इनका अनुचित व निर्धारित मात्रा से अधिक प्रयोग से नशे की लत विकसित हो जाती है, उन्होंने बताया कि नशा एक क्रॉनिकल बीमारी है।
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने नशा मुक्त भारत अभियान समर्थित रंगोली बनाकर नशा मुक्ति का संदेश दिया और पोस्टर में मध्य निषेध आकृतियां बनाकर छात्राओं ने जनपद को एक नशा मुक्त समाज बनाने का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर सूफिया, एनसीसी कैप्टन डॉक्टर वंदना याज्ञिक, असि० प्रो० प्रीति शुक्ला, असि० प्रो० साधना नागल, असि० प्रो० रंजना श्रीवास्तव, असि० प्रो० रत्ना याज्ञिक, असि०प्रो० सुषमा पटेल, असि० प्रो० नेहा याज्ञिक, असि० प्रो० आरती बुंदेला, श्रीमती रजनी यादव, पूजा सिंह, राघवेंद्र सिंह, मुश्ताक खान, दीपेंद्र यादव, श्रीमती गेंदा, मालती राज, नेहा अहिरवार, मुजफ्फर अली, रामसहाय, विमला तथा परमानंद एवं छात्राएं मौजूद रहीं।
इसी प्रकार पूर्व माध्यमिक विद्यालय पनारी में विद्यालय के छात्रों ने बैडमिंटन प्रतियोगिता और वॉलीबॉल प्रतियोगिता कर सभी छात्रों को नशे से दूर रखने का संदेश दिया। उक्त प्रतियोगिता में विजयी हुए छात्रों को मद्यनिषेध विभाग की ओर से शील्ड व प्रमाण पत्र बांटे गए और उक्त विद्यालयों में भविष्य में कभी नशा न करने की शपथ दिलाई गई और दूसरों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करने की शपथ कराई गई।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ से प्रतिभा यादव, सीमा जैन, तारा तिवारी, नंदनी आदि उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button