● पूर्व माध्यमिक विद्यालय वीर के बच्चें मंडल रैली में दौड,खो-खो,ऊंची एवं लम्बीकूद में रहे प्रथम ● बीईओ बार शैलजा व्यास ने बच्चों को सम्मानित करके शुभकामनाएं दीं –
(ललितपुर) विकास खंड बार अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय वीर की छात्राओं ने मंडलीय रैली में एक बार फिर विद्यालय,संकुल,ब्लॉक एवं जनपद का नाम रोशन किया। जूनियर बालिका वर्ग सौ मीटर दौड़ एवं खो-खो में अंजली ने प्रथम स्थान एवं ऊंचीकूद में शिवानी ने प्रथम और लम्बीकूद में अंजली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीईओ बार शैलजा व्यास ने छात्रा को सम्मानित करते हुए कहा कि मंडल स्तर पर प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।इसी तरह प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करके ब्लॉक का नाम रोशन करें।उन्होंने विद्यालय स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय के स्टाफ के परिश्रम का ही फल है जिसके लिए ब्लॉक का प्रतिभाग प्रदेश स्तरीय प्रतिस्पर्धा में होगा।यह बडे ही गौरव की बात है।इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या सरोज सिंह,सहायक अध्यापक सपना जैन, मनोज जैन,एआरपी प्रदीप सोनी,अरविंद गौतम,महेश वर्मा,शिक्षक पुष्पेंद्र जैन ने छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand