उत्तर प्रदेशललितपुरशिक्षण संस्थानशिक्षा

निपुण आंकलन परीक्षा के सफल आयोजन के बाद नेशनल अचीवमेंट सर्वें में भी झाँसी मंडल अग्रणी रहेगा – ए डी बेसिक 10 व 11 दिसम्बर को तालबेहट में होगी बेसिक की मंडलीय खेलकूँद स्पर्धा – बी एस ए ललितपुर

तालबेहट : झाँसी मंडल झाँसी के सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक श्री अरुण कुमार ने आज जनपद में हो रहे नेशनल अचीवमेंट सर्वें परीक्षा परख का औचक निरीक्षण किया इसमें उनके साथ बी एस ए ललितपुर श्री रणवीर सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री समर सिंह रहे निरीक्षण के बाद ए डी बेसिक श्री अरुण कुमार ने कहा कि जिस प्रकार झाँसी मंडल में अभी हाल में ही निपुण आंकलन परीक्षा का आयोजन बड़ी सुचिता के साथ किया उसी प्रकार नेस परीक्षा भी उतनी ही शुचिता के साथ सम्पन्न होगी व प्रदेश स्तर पर मंडल सम्मानजनक ग्रेड पायेगा इसके लिए समस्त अधिकारी व शिक्षक बधाई के पात्र हैं श्री अरुण कुमार ने कहा कि निपुण विद्यालय बनाने के लिए सभी शिक्षक इसी लगन व मेहनत के साथ लगे रहें तो लक्ष्य समय रहते प्राप्त हो जायेगा, इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री रणवीर सिंह ने बताया कि इस वर्ष बेसिक की मंडलीय खेलकूँद प्रतियोगिता तालबेहट के मर्दन सिंह इंटर कॉलेज मैदान पर 10 व 11 दिसम्बर को आयोजित होगी बी एस ए ने आगे कहा कि जनपद में बेसिक शिक्षा में उतरोत्तर विकास हो रहा है इसको और उन्नत करने हेतु शिक्षकों को अपनी कर्तव्य निष्ठा को ईमानदारी से निभाना है अधिकारी द्वय ने कुछ विद्यालयों का भी औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा तथा मंडलीय खेलकूँद स्थल का भी निरीक्षण किया जहाँ पर व्यवस्था में लगे शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये जिससे स्पर्धा अच्छे से सम्पन्न हो सके इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री समर सिंह ने अपने ब्लॉक की स्थिति से मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को अवगत कराया इस अवसर पर ए आर पी दिलीप राजपूत देवेश शर्मा जिला व्यायाम शिक्षक पूर्णेन्द्र सिंह धर्मेंद्र जैन अमरेश राय जनार्दन पाल विशाल गुप्ता विश्वेन्द्र सिंह यादव रियाज अहमद सुनील राजपूत दीपक बबेले धर्मेंद्र उपाध्याय विजय मिश्रा महेंद्र बिलगईयां दीपक श्रीवास कुलदीप चौरसिया आदि उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button