ललितपुर। आज गुरुवार को जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 07.11.2024 को आहूत बैठक के कार्यवृत्त की अनुपालन आख्या के संबंध में समीक्षा की गयी, जिसमें एन.एच.ए.आई, परिवहन विभाग के अतिरिक्त अन्य किसी भी विभाग द्वारा अनुपालन आख्या उपलब्ध नही करायी गयी।
बैठक में जिला बैसिक शिक्षा अधिकारी, अनुपस्थित रहे जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में विद्यालयों में करायी गयी प्रतियोगिताओं का विवरण भी उपलब्ध नही कराए जाने पर तत्काल उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया
जिलाधिकारी द्वारा हिट एण्ड रन के अन्तर्गत हुयी दुर्घटनाओं की समीक्षा की गयी जिसमें माह जनवरी 2024 से नबम्बर 2024 तक घटित 24 दुर्घटनाओं में से 3 दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तियों के परिजनों को दी जाने वाली धनराशि के भुगतान हेतु ओरियेन्टल इन्शोरेन्स कम्पनी को भुगतान हेतु प्रेषित कर दिये गये है, तथा 8 प्रकरणों में प्रपत्र अपूर्ण होने पर सम्बन्धित स्तर से तत्काल पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। शेष 13 प्रकरणों के सम्बन्ध में सम्बन्धित तहसीलदारों से आवेदन प्राप्त किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, अन्य दुर्घटनाओं में चालक की लापरवाही परिलक्षित होने पर चालक लाईसेंस निलम्बित किये जाने हेतु सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया।
बैठक में 5 या 5 से अधिक दुर्घटनाओं वाले स्थान पर हुयी दुर्घटनाओं का कारणों की सूचना 1 सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद ललितपुर को ग्रामीण क्षेत्रों से संचालित टैम्पो-टैक्सी हेतु टैक्सी स्टैण्ड का संचालन तथा प्रभारी अधिकारी यातायात को चयनित स्थल से नगर क्षेत्र में सवारियों के आवागमन हेतु टैम्पो-टैक्सी/ई-रिक्शा का मार्ग निर्धारण सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा को निर्देशित किया गया, कि सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान हेतु नुक्कड नाटक की टीम का चयन कर सूचना उपलब्ध करायी जाना सुनिश्चित करें। अधिशाषी अभियंता पी0डब्लू0डी0 को उक्त मार्गो पर सड़क सुरक्षात्मक कार्य यथाशीघ्र कराये जाने तथा मार्गो पर लगे पेडों पर रेडियम टेप लगाये जाने तथा कृत कार्यवाही की सूचना एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध करये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उनका पुनः परीक्षण कर जिन पेड़ों के टेप खराब हो गये है, उनको तत्काल बदलने तथा जिन पेड़ो पर टेप नही लगे है, उन पर टेप लगाये जाने हेतु दिशा निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी द्वारा एन0एच0ए0आई0 को तालबेहट से बांसी के मध्य हर्षपुर, तेरई फाटक, चंदेरा एवं मसौरा पर हो रही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही एवं सुरक्षात्मक कार्य कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
एन0एच0ए0आई0 सागर को निर्देशित किया गया कि ललितपुर से सागर मार्ग खराब स्थिति में है जिसे तत्काल शासन द्वारा गढढा मुक्त किये जाने सम्बन्धी दिये गये निर्देशानुसार समयवद्व कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाये, तथा एन.एच.ए.आई. द्वारा अन्ना जानवरों के सींग एवं गले पर लगाये जाने हेतु रेडियम रिफ्लेक्टर टेप उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये ताकि जिला प्रशासन द्वारा अन्ना जानवरों को रेडियम रिफ्लेक्टर टेप से सुसज्जित किया जा सके। जिससे रात्रि में वाहन चालको को जानवरों के मार्ग पर विचरण किये जाने की जानकारी हो सके, और सड़क दुर्घटना से बचा जा सके। बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियन्ता पी.डब्लू.डी. अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद,प्रबंधक एन.एच.ए.आई. झांसी/सागर, नोडल अधिकारी रोड सेफ्टी क्लब, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतिनिधि, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) मो0 कय्यूम, यात्रीकर अधिकारी श्रीमती लिली चैधरी, प्रंबधक एन.एच.ए.आई. झांसी/सागर, श्री नरेन्द्र आई0राइड, बस यूनियन अध्यक्ष श्री मनीष अग्रवाल, अवधेश कोशिक अनिल वर्मा ओरिएन्टल इन्शोरेन्स कम्पनी झांसी, टैक्सी यूनियन मंत्री आदि उपस्थित रहे, अन्त में सहायक सम्भगीय परिवहन अधिकारी मो0 कय्यूम द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand