उत्तर प्रदेशमनोरंजनललितपुरशिक्षण संस्थानशिक्षा

*35 वीं मंडलीय रैली का हुआ भव्य समापन-* *झांसी मंडल के परिषदीय विद्यालयों के नौनिहालों ने दिखायी प्रतिभा,ललितपुर बना चैंपियन-* *खेल-खेल में बच्चे पढाई करके माता-पिता व गांव का नाम रोशन करें- मनोहर लाल पंथ*

(ललितपुर) वीर बुंदेलखंड की प्रसिद्ध धरा तालबेहट में मर्दन सिंह इंटर कॉलेज की धरा पर 35 वीं मंडलीय बाल क्रीड़ा एवं खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। मुख्य अतिथि श्रम एवं सेवायोजन मंत्री मनोहर लाल पंथ एवं विशिष्ट अतिथि विधायक रामरतन कुशवाहा, ब्लॉक प्रमुख विजय सिंह ‘गोलू राजा’ रहे। अध्यक्षता मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक श्री अरुण कुमार शुक्ला ने की रैली का संयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह ने किया। रैली के प्रभारी बीईओ तालबेहट समर सिंह रहे। जालौन बी एस ए चंद्रप्रकाश जी व झाँसी प्रभारी बी एस ए ब्रह्म नारायण श्रीवास्तव उपस्थित रहे व बीईओ महरौनी राजकुमार पुरोहित,बीईओ मडावरा नरेश कुमार रावत, बीईओ बिरधा गौरव शुक्ला, बीईओ बार शैलजा व्यास झाँसी बी ई ओ वेद प्रकाश सिंह भी उपस्थित रहे एआरपी दिलीप राजपूत, जनार्दन पाल देवेश शर्मा विजय मिश्रा ने कार्यक्रम की रूपरेखा
बनायी। रैली में खेल प्रतियोगिताएं जिला व्यायाम शिक्षक ललितपुर धर्मेंद्र जैन,पूर्णेंद्र सिंह,
यूनिस खांन,अनंत जैन ,व्यायाम शिक्षक जालौन अविनाश दीक्षित,ममता स्वर्णकार झांसी के निर्देशन में आयोजित की गई। अतिथियों ने टीएलएम का अनुश्रवण किया एवं मां सरस्वती के चित्र का अनावरण कर दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। सस्वती वंदना शिक्षिका शिवानी सुडेले ने प्रस्तुत की।सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रंखला में विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति गीत “ऐ मेरे वतन के लोगों” की भव्य प्रस्तुति दी।जिसकी सराहना तालियों की गडगडाहट के साथ की गई।पीएमश्री बम्हौरी कलां,मडावरा की छात्रा निशा ने घूमर नृत्य एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।इस दौरान मुख्य अतिथि श्रम एवं सेवायोजन मंत्री मनोहर लाल पंथ ने कहा कि खेल को खेल भावनाओं से खेलें। खेल से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।शिक्षकों की मेहनत से ही बच्चे मंडल रैली तक पहुंचे हैं।जिन गुरूओं ने बच्चों को इस मुकाम तक पहुंचाया है वह बधाई के पात्र हैं।खेल-खेल में बच्चे पढाई करके माता-पिता व गांव का नाम रोशन करें।विशिष्ट अतिथि सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि खेल शिक्षा के साथ-साथ बच्चे पौष्टिक आहार भी करें जिससे स्वास्थ्य उत्तम रहता है।इस दौरान आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में प्राथमिक बालिका वर्ग की 200 एवं 400 मीटर दौड़ में ललितपुर की कंपोजिट विद्यालय मडावरा रोड महरौनी की अंजली एवं लम्बीकूद में भावना प्रथम रहीं। कबड्डी में ललितपुर विजेता एवं झाँसी उपविजेता एवं खो-खो में ललितपुर विजेता जालौन उपविजेता रहा। प्राथमिक बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में ललितपुर के प्राथमिक विद्यालय झूमरनाथ के अनिल एवं 400 मीटर दौड़ में जालौन के सचिन्द्र प्राथमिक विद्यालय दहेलखण्ड के प्रथम रहे। कबड्डी में ललितपुर विजेता एवं जालौन उपविजेता एवं खो-खो में ललितपुर विजेता जालौन उपविजेता रहा।
जूनियर के बालिका वर्ग की 400 मीटर रिले दौड़ में ललितपुर विजेता झाँसी उपविजेता,कबड्डी में जालौन विजेता झाँसी उपविजेता, बॉलीबॉल में झरावटा ललितपुर विजेता जालौन उपविजेता, बैडमिंटन में ललितपुर की अंजना तिसगना विजेता आराध्या डकोर जालौन उपविजेता रहीं। जूनियर के बालक वर्ग की बॉलीबॉल में झरावटा ललितपुर विजेता,झाँसी उपविजेता रहा। रैली में विशेष सहयोग देवेश शर्मा,विजय मिश्रा,महेंद्र विलगईयां,आशुतोष बिलगईयां,अमित चतुर्वेदी, श्याम प्रकाश चतुर्वेदी, संतोष गुप्ता,शैलेश जैन, धर्मेंद्र उपाध्याय, राजीव श्रीवास्तव, हरि साहू, कल्याण सिंह राजावत, विशाल जैन पवा, श्रीनारायण पाण्डेय, मनोहर सिंह बुंदेला,आजाद सिंह, सुरेंद्र यादव, विजय पुरोहित, पुष्पेंद्र सिंह, राकेश द्विवेदी, हरिशंकर सोनी, बालेन्द्र,राजू यादव, प्रमोद नायक, संतोष कुमार, नितीश निरंजन, प्रशांत राहुल के अलावा रैली को आयोजित कराने वाले शिक्षकों व अनुदेशकों का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक के मांडलिक मंत्री एवं जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन,प्रांतीय संगठन मंत्री एवं जिलामंत्री शकुंतला कुशवाहा,कोषाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी, देवेंद्र कुमार जैन,विनय ताम्रकार
प्रशांत राजपूत,सत्येंद्र जैन,खण्ड शिक्षा अधिकारी समर सिंह गौरव शुक्ला वेद प्रकाश सिंह विजय मिश्रा देवेश शर्मा महेंद्र बिलगईयां दिलीप राजपूत श्याम प्रकाश चतुर्वेदी महेंद्र बिलगईयां संजीव त्रिपाठी धर्मेंद्र उपाध्याय शैलेन्द्र रावत आशुतोष बिलगईयां अमित चतुर्वेदी संतोष गुप्ता कैलाश कौशिक अमरेश राय जनार्दन पाल धर्मेंद्र जैन विशाल गुप्ता विश्वेन्द्र सिंह रियाज अहमद देवेंद्र जैन दिनेश उदैनिया कृष्ण बिहारी राम राघवेंद्र पटेल राकेश द्विवेदी विशाल जैन मनोहर सिंह बुंदेला आजाद सिंह यादव मनोज गुप्ता दीपक बबेले दीपक श्रीवास अमित वैद्य अमित खरे राममिलन रजक अरविन्द सिंह भारत साहू प्रवेश नापित श्रीनारायण पाण्डेय दिनेश सूर्येश किरण शिवहरे आरती कुशवाहा विनीता गुप्ता आराधना हर्षमाला श्रृंगिरीशी ममता स्वर्णकार शिल्पी गुप्ता दीप्ती त्रिपाठी अभिनव दीक्षित अनीस खान कल्याण सिंह भूपेंद्र गोस्वामी बादाम सिंह देवेंद्र वर्मा मंजेश कुशवाहा सुनील सिंह बांके बिहारी मिश्रा रामकुमार दुबे राम सिंह बघेल अवधेश कुमार गीता साहू नीतू अग्रवाल मनीष खरे,प्रफुल्ल जैन, राममिलन,सर्वोदय झां,पुष्पेंद्र जैन,शक्ति सिंह, राजीव गुप्ता,संतोष कुशवाहा जिला व्यायाम शिक्षक अभिनव दीक्षित,रवि कुमार,
रानी सुनीता ऋषि कुमार, विभूति पाण्डेय, पूरन सिंह, मृदुल चतुर्वेदी, गौरव पाठक,विश्वेन्द्र यादव, रियाज अहमद, सुनील कुमार, राजेश राजपूत,
अभिषेक,अयोध्या साहू, डॉ० मुकेश तिवारी, इंदर सिंह पटेल,डॉ० स्मिता जैन,विनय रजक हरिश्चन्द्र नामदेव,अरविंद सिंह,बंदना शुक्ला, सलमा बानो,प्रीती राजपूत के अलावा सैकडों की संख्या में शिक्षक,शिक्षकाऐं एवं मंडल रैली में प्रतिभाग करने वाले लगभग पांच सौ बच्चे मौजूद रहे। संचालन बुंदेलखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ० अनिरुद्ध रावत ने किया।कार्यक्रम के समापन पर बीएसए रणवीर सिंह ने आभार व्यक्त किया।

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button