उत्तर प्रदेशललितपुर

तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

ललितपुर। उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत प्रशिक्षण गतिविधियों हेतु निर्धारित लक्ष्य के क्रम में जनपद में गठित संकुल स्तरीय संघों का जिला मिशन प्रबंधन इकाई के द्वारा तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला ग्राम्य विकास संस्थान रोडा में 21 नवम्बर 2024 से किया जा रहा है। जिसमें संकुल स्तरीय संघ के पदाधिकारीगण एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। जिसके क्रम में 06 से 08 दिसम्बर 24 तक हौसला संकुल स्तरीय संघ, कलस्टर जाखलौन विकास खण्ड बिरधा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला ग्राम्य विकास संस्थान में किया गया। जिसका समापन स्वत:रोजगार उपायुक्त सुरेन्द्र प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। जिसमें एनआरएचएम मिशन प्रबंधक रवि दुबे, ब्लाक मिशन प्रबंधक गोविन्द अग्रवाल उपस्थित रहे। जिला मिशन प्रबंधक के द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों से प्रशिक्षण से प्राप्त जानकरी पर चर्चा किया गया एवं संकुल स्तरीय संघ की बैठक, निर्णय, कार्य आदि पर जानकारी प्राप्त की गई। तदोपरांत उपायुक्त स्वत:रोजगार के द्वारा कलस्टर के अंतर्गत समूह सदस्यों के द्वारा किये जा रहे कार्यो के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई एवं निर्देशित किया गया की नियमित रुप से स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन एवं संकुल संघ की बैठक आयोजित करें। प्रशिक्षक के रुप में डीआरपी अनीता गुप्ता द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। जिनके द्वारा प्रतिभागियों को संकु स्तरीय संघ के संरचना एवं प्रबंधन को शैक्षणिक खेल आधारित गतिविधियों, रोल प्ले, प्रोजेक्टर आदि के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। अंत में अतिथियों के द्वारा हौसला संकुल स्तरीय संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। समापन अवसर पर वरिष्ठ प्रशिक्षक एस.के.श्रीवास्तव द्वारा प्रमाण पत्रो का वितरण कराते हुए आभार व्यक्त किया गया।

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button