स्वच्छभारत अभियान के तहत नगर परिषद पालिका ने शहर में चलाया सफाई अभियान
नगर पालिका परिषद ईओ के दिशा निर्देश पर शहर में सफाई अभियान चलाया, गलियों नालियों की सफाई कराई गई
स्वच्छभारत अभियान के तहत नगर परिषद पालिका ने शहर में सफाई अभियान चलाया। अभियान के तहत वार्ड नंबर 8 और 12 में गलियों और नालियों की सफाई की गई।
नगर परिषद चेयरमैन सरला जैन और नप. ईओ दिनेश विश्वकर्मा ने भी अभियान में भागीदारी दर्ज कराई। उन्होंने स्वयं सफाई कर दूसरों को घरों के आसपास नियमित रूप से सफाई करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनी। चेयरमैन सरला जैन ने कहा कि सफाई अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करना है। लोगों की भागीदारी से ही शहर को गंदगी से मुक्त किया जा सकता है। शहर के विभिन्न वार्डों में सफाई कर लोगों को अभियान के साथ जोड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा कि सफाई हमारे स्वस्थ्य का आधार स्तंभ है। घरों आसपास नियमित रूप से सफाई करने से बिमारियां नहीं फैलती हैं। लोगों को कचरा सड़क अथवा गली में डालने के स्थान पर डस्टबीन में एकत्रित करना चाहिए। इस दौरान लोगों ने गलियों एवं नालियों की नियमित रूप से सफाई नहीं होने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। लोगों का कहना है कि नियमित सफाई के अभाव में नालियों में गंदगी बढ़ जाती है। इसका सीधा प्रभाव पानी निकासी पर पड़ता है। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को सभी वार्डों में नियमित रूप से गलियों एवं नालियों की सफाई करने के निर्देश दिए और कहा कि आसपास सफाई रहेगी तो हम सभी स्वस्थ रहेंगे।
| प्रशासनद्वारा नगर के समस्त बार्ड में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान नगर को आसपास सफाई रखने को लेकर प्रेरित किया जाएगा। अभियान के तहत प्रशासनिक अधिकारी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ । प्रशासनिक अधिकारी नगर एवं गांवों में जाकर लोगों को सफाई का महत्व समझाएंगे स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand