उत्तर प्रदेशललितपुर

पत्रकार पुनीत परिहार को पितृशोक प्रेस क्लब रजि. ने जताया शोक

ललितपुर। सुपर मार्केट स्थित अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में एक शोकसभा का आयोजन प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू की अध्यक्षता में किया गया। सभा में प्रेस क्लब (रजि.) के सदस्य पुनीत सिंह परिहार के पूज्यनीय पिताजी के आकस्मिक निधन होने पर शोक जताया गया। पत्रकार साथियों ने पत्रकार भवन में एकत्र होकर दो मिनिट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामनाएं कीं। तदोपरान्त पत्रकार साथियों ने प्रेस क्लब सदस्य पुनीत सिंह परिहार के सिविल लाइन स्थित आवास पर पहुंच कर शोक पत्र सौंपते हुये श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, महामंत्री अमित सोनी, कोषाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह पाली, पूर्व महामंत्री मो.नसीम, दिनेश कुमार संज्ञा, अभय श्रीमाली, सर्वदेव तिवारी, शत्रुघन शुक्ल, ब्रजेश पंथ, हितेन्द्र जैन, मनीष पाठक, बलराम पचौरी, अमित लखेरा, शिब्बू राठौर, दिव्यांश शर्मा, विकास सोनी, नीतेश जैन बंटी, कृष्णकांत सोनी, रामप्रताप सिंह, धर्मेंद्र सिंह परमार के अलावा अनेकों पत्रकार साथी मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button