उत्तर प्रदेशललितपुर

कृषि विज्ञान केन्द्र उन्नत कृषि ग्राम योजना अंतर्गत आयोजित कृषक-वैज्ञानिक संवाद

ललितपुर : कृषि विज्ञान केन्द्र उन्नत कृषि ग्राम योजना अंतर्गत आयोजित कृषक-वैज्ञानिक संवाद
बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, खिरियामिस्र, ललितपुर में केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक और अध्यक्ष, डॉo मुकेश चंद के नेतृत्व में उप निदेशक कृषि श्री बसंत कुमार दूबे, कृषि विभाग के वित्तीय सहयोग से कृषि विज्ञान केन्द्र उन्नत कृषि ग्राम योजना अंतर्गत कृषक-वैज्ञानिक संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्र द्वारा अंगीकृत ग्राम ककरुआ और पिपरियावंशा के 100 से अधिक प्रगति शील कृषक और कृषक महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक और अध्यक्ष द्वारा कृषकों को कृषि में आय वृद्धि करने हेतु महिला समूह का सृजन एवं समूह के माध्यम से उद्यमिता विकास जिसमें बालिनी मिल्क कलेक्शन सेंटर की स्थापना, किचेन गार्डेनिंग और उद्यानिकी एवं मूल्य संवर्धन, कृषि में विविधिकरण अपनाने पर बल दिया। उन्होंने इस अवसर पर पिपरियावंशा और ककरुआ को कृषि में विविधिकरण को अपनाकर जिसमें दलहन, तिलहन, बागवानी, बकरीपालन, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन को अपना कर छोटे छोटे उद्योग लगाकर आय बढ़ाने की बात कही। उप निदेशक कृषि द्वारा अंगीकृत ग्राम में 70 कृषकों को गेहूं की नवीन प्रजाति डी बी डब्ल्यू 303 को निवेश के रूप में प्रदर्शन हेतु दिया गया। खेत में लहलहाते फसल को देखते हुए 30 -35 प्रतिशत उत्पादन में वृद्धि होने की संभावना है। जिससे कृषक भाई बहुत खुश हैं। केन्द्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ-सस्य विज्ञान डॉ दिनेश तिवारी ने बताया कि अंगीकृत ग्राम में खरीफ 2024 में समूहवद्य अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन अंतर्गत (दलहन) उर्द (प्रजाति आई पी यू 13-1) प्रति एकड़ की दर से 70 से अधिक प्रदर्शन दिया गया। केंचुआ खाद उत्पादन हेतु 16 कृषकों को प्लास्टिक पोर्टेबल बर्मीबेड और केंचुआ उपलब्ध कराया गया। सात कृषकों के यहां रबी 2024-25 में जौ (प्रजाति आर डी 2899) प्रदर्शन लगाया गया है । प्राकृतिक खेती के कृषि निवेश बनाने की विधि और कृषि में प्रयोग के बारे विस्तृत जानकारी दी गई। केन्द्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ- पशु पालन डॉ अनुज कुमार गौतम ने बकरी पालन प्रशिक्षण उपरांत स्वरोजगार करने हेतु मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना अंतर्गत 5 लाख का ब्याज रहित योजना का लाभ लेकर बकरी पालन को व्यावसायिक रूप से करने हेतु विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उद्यान विभाग श्री लक्ष्मी कांत अवस्थी, अपर उद्यान अधिकारी ने विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। जिला स्तरीय मृदा परीक्षण प्रयोगशाला के अध्यक्ष श्री गिरिजेश सिंह यादव ने मृदा परीक्षण और इसके लाभ के बारे में जानकारी दी। ककरुआ कृषक महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती शशि किरण यादव और सचिव श्रीमती निशा राजपूत द्वारा इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों और कृषि, उद्यान, पशुपालन, राष्ट्रीय आजीविका मिशन द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना की। क्योंकि इनके मार्गदर्शन से गांव का चौमुखी विकास हो रहा है। कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी श्री संजीव कुमार शर्मा, श्री धीरज कुमार वर्मा, श्री राजेन्द्र कुमार पाठक, श्री अतुल राज तिवारी, श्री ललित कुमार, श्री तिलक राम कौशिक, श्री सुमेर सिंह, श्री राममूर्ति तिवारी सहित 100 से अधिक प्रगतिशील कृषक और कृषक महिलाओं ने प्रतिभाग किया। डॉ दिनेश तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन, स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन दिया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button