अपराधउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश पुलिसप्रशासनिकललितपुर

कृषि विभाग में तैनात सहायक लिपिक को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा

कृषि विभाग में तैनात सहायक लिपिक को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा

शिकायतकर्ता श्री अशोक कुमार शुक्ला पुत्र श्री रामस्वरुप शुक्ला निवासी बड़े जैन मंदिर के पास टीकमगढ़ रोड मैन बाजार महरौनी जनपद ललितपुर की शिकायती के आधार पर शिकायतकर्ता अशोक कुमार शुक्ला वरिष्ठ प्राविधिक सहायक वर्ग-बी के पद पर कार्यालय उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, महरौनी ललितपुर के पद पर नियुक्त थे जो दिनांक-31.05.2024 को सेवानिवृत हो गये थे सेवानिवृत उपरान्त शिकायतकर्ता के जी०पी०एफ० का भुगतान नही हुआ था जीपीएफ का भुगतान न हो पाने पर शिकायतकर्ता जी०पी०एफ० भुगतान के सम्बन्ध में सोनू मंगल, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, महरौनी जनपद ललितपुर से मिला तो उनके द्वारा लिपिक हरगोविन्द से मिलने हेतु कहा गया उसके उपरान्त शिकायतकर्ता कृषि विभाग में नियुक्त लिपिक हरगोविन्द से मिला तो उनके द्वारा जी०पी०एफ० भुगतान कराने के लिए 20,000/-रुपयों की मांग की गयी जिसमें से 10,000/- रुपये भुगतान से पहले तथा 10,000/- रुपये भुगतान के बाद करने के लिए कहा गया उसके बाद लिपिक हरगोविन्द द्वारा फोन के माध्यम से भी शिकायतकर्ता से कई बार रिश्वत का पैसा देने को कहा गया जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा रिश्वत मांगने से सम्बन्धित कॉल को रिकार्ड कर लिया गया था रिश्वत का पैसा दिनांक 11.03.2025 को लेने को कहा गया था शिकायतकर्ता अपने वैध कार्य जी०पी०एफ० भुगतान के लिए लिपिक हरगोविन्द को रिश्वत नही देना चाहता था बल्कि रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकडवाना चाहता था शिकायतकर्ता द्वारा भ्र०नि०सं० झॉसी इकाई में शिकायत की गयी थी जिस आधार पर आज दिनांक-11.03.2025 को भ्रष्टाचार निवारण संगठन झॉसी मण्डल, झॉसी की ट्रैप टीम द्वारा शिकायतकर्ता से उसके सेवानिवृत्त उपरान्त लम्बित जी०पी०एफ० भुगतान कराने के एवज आरोपी हरगोविन्द पुत्र स्व० आन्नद राम निवासी मेडिकल कालेज गुमनावारा थाना नवाबाद जनपद झॉसी हाल निवासी-कृषि विभाग कालौनी जनपद ललितपुर, सम्प्रति कनिष्ठ सहायक कार्यालय उप कृषि निदेशक जनपद ललितपुर को 10,000 /- रुपये रिश्वत लेते हुये समय लगभग 11:50 बजे कार्यालय उप कृषि निदेशक जनपद ललितपुर से गिरफ्तार किया गया है सुसंगत धाराओं में थाना कोतवाली जनपद ललितपुर में अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है।

गिरफ्तार करने वाली टीम भ्रष्टाचार निवारण संगठन झॉसी इकाई:-

1-नेतृत्व निरीक्षक श्री शादाब खान,

2-श्री ठाकुर दास,

3-श्री सूर्येन्द्र प्रताप सिंह,

4-मो० आरिफ,

5-श्री इरशाद खां,

6-राहुल कुशवाहा,

7-ओमकार सिंह,

8-शिवम गुप्ता,

9-शिवम कुमार द्विवेदी,

10-राहुल उपाध्याय,

11-शंकर लाल,

भ्रष्टाचार से सम्बन्धित शिकायतों के लिए संगठन के सरकारी नम्बर-9454401650 पर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button