ललितपुर

कृषि विज्ञान केन्द्र खिरिया मिश्र, ललितपुर में किसान दिवस का किया गया आयोजन

आज दिनांक 15.01.2025 को मुख्य विकास अधिकारी कमलाकान्त पाण्डेय की अध्यक्षता में कृषि विज्ञान केन्द्र खिरिया मिश्र, ललितपुर में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस में उपस्थित किसानों द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ में प्राप्त क्षतिपूर्ति का आंकलन राही कराकर कृषकों को उचित क्षतिपूर्ति दिलाई जाने मांग की गयी। कृषक श्री कृष्ण कान्त कांकर ग्राम बुढगार द्वारा बिद्याप्ती से सम्बन्धित समस्या में गांव की डी०पी० से सिंचाई हेतु उपलब्ध डी०पी० को अलग किये जाने की मांग की तथा ग्राम सतगता में खराब डी०पी० को राही कराने हेतु भी आग्रह किया। भारतीय किसान संघ ललितपुर द्वारा प्रधानमंत्री फसल वीना का सही आंकलन कर शीघ्र ही कृषकों के खाते में क्षतिपूर्ति दिये जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया। भारतीय किसान कृषि पर्यावरण बन संरक्षण संस्थान ललितपुर द्वारा केन बेतवा जोडो परियोजना की जांच सम्बन्धित प्रार्थना पत्र दिया गया। किसान दिवस में जनपद के विभिन्न कृषकों द्वारा समस्यों के निराकरण हेतु 13 प्रार्थना पत्र दिये गये जिसमें कुछ सगस्यों का सम्बन्धित विभाग द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष प्रार्थना पत्र उप कृषि निदेशक द्वारा सम्बन्धित विभाग को कार्यवाही हेतु प्रषित किये गये ताकि जांच कर उचित कार्यवाही की जाये। किसान दिवस में उप कृषि निदेशक श्री वसन्त कुमार दुबे, अधिशाषी अभियंता लघु सिंचाई श्री नैयर आलम, अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ० मुकेश चन्द्र, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा० देवेन्द्र पाल सिंह, अपर जिला कृषि अधिकारी श्री प्रदीप कुमार, सहायक उपायुक्त एवं सहायक निबन्धक श्री अरविन्द्र मेहर जिला उद्यान अधिकारी श्री परवेज खान, जिला खाद्य विपणन अधिकारी श्री सी०पी० पाण्डेय, सहायक निदेशक महस्य श्री आर०पी० भारती एवं उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, तालबेहट श्री आर०के० स्वर्णकार आदि अधिकारीगण एवं श्री लाखन सिंह पटेल, श्री राजपाल यादव, श्री जगदीश तिवारी, श्री यथ प्रताप, श्री आशीष कौशिक एवं श्री आनन्द देवलिया आदि कृष्कगण उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button