75 किलो 490 ग्राम नाजायज गांजा के साथ चार गिरफ्तार

कानपुर नगर। संचेडी पुलिस और एसटीएफ पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को 75 किलो 490 ग्राम नाजायज गांजा के साथ 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एसटीएफ यूनिट जनपद बरेली को सूचना मिली कि 04 व्यक्ति एक ट्रक से उड़ीसा से संचेडी हाईवे मार्ग होते हुए कन्नौज की तरफ आ रहें हैं। वह लोग अपने पास भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर कानपुर मे आकर बेचने की फिराक में है। एसटीएफ पुलिस बरेली और संचेडी पुलिस की संयुक्त टीम ने किसान नगर के पास निर्माणाधीन कानपुर रिंग रोड थाना क्षेत्र में संचेडी के पास पहुंच कर कानपुर देहात की तरफ से आने वाले ट्रकों की सघन चेकिंग करने लगे। पुलिस को वाहन चेकिग के दौरान 04 संदिग्ध व्यक्ति दिखें। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शानेआलम, अली उर रहमान, दिलीप, ब्रजेश निवासी कन्नौज के है।पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में 75 किलो 490 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, एक ट्रक और दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वहां गांजा उड़ीसा से खरीद कर कानपुर बेंचने के लिए लेकर आ रहें थे। इससे पहले भी हम लोग कई बार गांजा लाकर बेंच चुके हैं और गांजा बेंच कर पैसा कमाते थे। पकड़े गये अपराधियों के विरुद्ध संचेडी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690