मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल नोएडा ने के एम सी के साथ मिलकर अपनी नेफ्रोलॉजी और किडनी ट्रांसप्लांट ओपीडी सेवाओं की शुरुआत
कानपुर,(स्वप्निल तिवारी) मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल नोएडा ने कानपुर मेडिकल सेंटर (के एम सी) के साथ मिलकर अपनी नेफ्रोलॉजी और किडनी ट्रांसप्लांट ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। वही ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल,नोएडा के नेफ्रोलॉजी और किडनी ट्रांसप्लांट विभाग के डॉ. विजय कुमार सिन्हा और कानपुर मेडिकल सेंटर के चेयरमैन डॉ. एच एस चावला की उपस्थिति में हुआ। मैक्स सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल नेफ्रोलॉजी और किडनी ट्रांसप्लांट विभाग के निदेशक डॉ. विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक कानपुर मेडिकल सेंटर में प्राथमिक परामर्श के लिए उपलब्ध रहूंगा। वही प्रेस वार्ता करते हुए मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल नोएडा के नेफ्रोलॉजी और किडनी ट्रांसप्लांट विभाग के डॉ. मोहित मिश्रा ने कहा भारत में किडनी की समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं,जो मुख्य रूप से खराब जीवनशैली और उच्च रक्तचाप तथा मधुमेह के कारण हैं। किडनी स्वास्थ्य की स्थिति की सही पहचान और नियमित जांच जरूरी है,विशेष रूप से उन लोगों के लिए,जिन्हे किडनी प्रॉब्लम होने का खतरा अधिक है। इस ओपीडी सेवा के साथ,हम कानपुर के लोगों के लिए विशेषज्ञ देखभाल को उनके करीब लाना चाहते हैं ताकि वे समय रहते इलाज प्राप्त कर सकें। कानपुर मेडिकल सेंटर के चेयरमैन डॉ. एच एस चावला ने कहा,हम मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल,नोएडा के साथ सहयोग करने के लिए आभारी हैं और समुदाय के लिए विशिष्ट स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लाने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य आम जनता को एक अच्छे और स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करना है,किडनी की बीमारियों के लक्षणों और संकेतों के प्रति जागरूक करना और समय रहते इलाज सुनिश्चित करना है। इस सेवा से,हम स्वास्थ्य परिणामों में सुधार की आशा करते हैं और विशेषज्ञ देखभाल को घर के करीब लाने की दिशा में काम करेंगे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand