नव वर्ष के अवसर पर शास्त्री नगर जवाहर पार्क मे कम्बल वितरण का हुआ आयोजन
कानपुर,(स्वप्निल तिवारी) नव वर्ष के अवसर पर शास्त्री नगर जवाहर पार्क मे कम्बल वितरण का आयोजन किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारी लाल अग्रवाल का ढोल ताशो से फूलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया। आपको बता दें कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए जवाहर पार्क में उद्योगपति एवं वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारीलाल अग्रवाल ने कहा कि यह ठंड बुजुर्गों के लिए जानलेवा साबित हो रही है ऐसे में मौसम की नजाकत को देखते हुए गरीब,असहाय,महिलाओं,दिव्यांग और जरूरतमंदों को कंबल के साथ पूड़ी-सब्जी,बूँदी के टिफिन का वितरण किया गया। वही वरिष्ठ समाजसेवी मुरारीलाल अग्रवाल ने गोद ली हुई 35 लड़कियों को ठंड मे हॉट हीटर के साथ कंबल दिया। इससे निश्चित रूप से कंबल प्राप्त करने वालों को ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल ने हजारों लोगो को कंबल का वितरण किया। कार्यक्रम आयोजक श्री राम लीला समिति(रजि.) अध्यक्ष सर्वेश शुक्ला(बम बम) ने बताया कि कम्बल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान आ गई और सभी लोग अंतर्मन से वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारीलाल अग्रवाल के बेहतरी और खुशहाली के लिए कामना करते नजर आए हमेशा जरूरतमंदों को वरिष्ठ समाजसेवी मुरारीलाल अग्रवाल द्वारा समय-समय पर समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण भी पेश किया जाता रहा है। आगे भी समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand