नगर आयुक्त ने कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया

कानपुर नगर। नगर आयुक्त श्री सुधीर कुमार द्वारा आज जाना गांव स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय डॉ0 आर.के. निरंजन (मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी), डॉ0 शिल्पा (पशु चिकित्सा अधिकारी) तथा अन्य निगम अधिकारी उपस्थित रहे।निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में गौशाला में कुल 5346 गोवंश हैं। इन गोवंशों के आहार हेतु 10838 कुंतल भूसा भंडारित है, प्रतिदिन 430 कुंतल हरा चारा गौशाला में आता है तथा 40 कुंतल चुनी/चोकर भी उपलब्ध है। गौशाला में गोवंशों के लिए स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था है एवं जल निकासी प्रणाली सुचारु रूप से संचालित हो रही है। वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए गौशाला में 09 बड़े शेड बनाए गए हैं ताकि बरसात के दौरान गोवंशों को सुरक्षित आश्रय मिल सके। अब तक 5220 गोवंशों की टैगिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है और एचएस टीकाकरण का कार्य अगले सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा। गौशाला की समुचित देखरेख हेतु 45 कर्मचारी तथा 09 सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं। साथ ही 08 स्थानों पर ग्रीन बेल्ट विकास कार्य प्रगति पर है। निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि गौशाला परिसर में सीसीटीवी कैमरे सक्रिय हैं, सफाई व्यवस्था संतोषजनक है और गोबर उठाने का कार्य भी प्रगति पर है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि गौशाला परिसर में मॉडल एबीसी सेंटर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जो वर्तमान में कुशलता से संचालित हो रहा है। सेंटर में प्रतिदिन लगभग 30 कुत्तों की नसबंदी की जा रही है, जिसमें 2 वेटनरी सर्जन एवं संपूर्ण एबीसी टीम तैनात है। निरीक्षण के निष्कर्ष रूप में नगर आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि कान्हा गौशाला में जो भी कार्य शेष हैं, उन्हें प्राथमिकता पर पूर्ण किया जाए एवं इसे एक आधुनिक गौशाला के रूप में संरक्षित रखा जाए।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690