कानपुरशिक्षण संस्थान
*डॉ० सोने लाल पटेल पब्लिक स्कूल में एडवेंचर स्पोर्ट डे का आयोजन हुआ*
कानपुर,(स्वप्निल तिवारी) डॉ० सोने लाल पटेल पब्लिक स्कूल में एडवेंचर स्पोर्ट डे के आयोजन पर आज रविवार को डॉ० सोने लाल पटेल पब्लिक स्कूल, जूही में एडवेंचर स्पोर्ट डे का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ प्रमिला पांडेय (मेयर कानपुर) के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्कूल की चेयरपर्सन कृष्णा पटेल,निदेशिका पारुल पटेल एवं प्रधानाचार्या दिव्या वाखले उपस्थित रहीं। एडवेंचर स्पोर्ट डे में आये हुए सभी बच्चों तथा अभिभावको के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों एवं खाने पीने का आयोजन किया गया जिसका सभी लोगों ने भरपूर आनंद लिया। खेलों में हॉर्स राइडिंग,वैली क्रॉसिंग,वॉल क्लींमबिंग,कैटपुल्टिंग आदि ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand