सरदार पटेल पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी,क्राफ्ट एवं बाल मेले का हुआ शुभारंभ
कानपुर,(स्वप्निल तिवारी) सरदार पटेल पब्लिक स्कूल जूही बर्रा कानपुर में विज्ञान प्रदर्शनी,क्राफ्ट एवं बाल मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. सी.पी. सचान ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इसी श्रृंखला में बच्चों ने स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। वही उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आज कल अभिवावकों को छात्रों के बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए बल्कि चिंतन करना चहिये। आज कल अविभावकों को अपने बच्चों को प्रोत्साहित करने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती है यदि व्यक्ति में आत्म-विश्वास है तो वो किसी भी कार्य को कर सकता है। स्कूल के डायरेक्टर शैलेन्द्र पटेल ने कहा की आज के समय में छात्रों को त्याग और कठिन परिश्रम की जरूरत है साथ ही साथ उन्होंने कहा की यदि देश को आगे बढ़ाना है तो विज्ञान और तकनीकी शिक्षा की बहुत ज़रूरत हैं। स्कूल की मैनेजर गीता पटेल ने बच्चों जे उत्साहवर्धन करने के लिए सुझाव दिये। विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 2 के आकाश ने राम मंदिर कक्षा 3 की महक ने लोहरी, कक्षा 4 के अयांश पटेल ने आदिमानव कक्षा 5 के नितेश उत्तम ने वाटर ट्रांसपोर्ट कक्षा 6 के अलीशा ने सोलर सिस्टम व आर्यन ने ज्वालामुखी आदि ने मॉडल बनाये। साथ ही साथ केमिस्ट्री में कक्षा 9 की कल्यानी ने एसिटिक एसिड व कक्षा 11 के अथर्व ने इलेक्ट्रोलाइटीस सेल जीव विज्ञान में कक्षा 6 की अपर्णा ने आई वर्किंग मॉडल व कक्षा 10 की अदिति ने डाइजेस्टिव सिस्टम मॉडल बनाये। भौतिक विज्ञान में कक्षा 9 के छात्र ने हाइड्रोलिक ब्रिज बनाया और गणित में कक्षा 11 के सनातन मिश्रा ने हाइट एंड डिस्टेंस व कक्षा 9 के जय व अभिषेक ने पाइथागोरस थ्योरम आदि ने लगभग 300 मॉडल बनाये। साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर साथ ही साथ बालू मेले का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य् छात्रो को स्थानीय कला संस्कृति और परिवेश से जुड़ी गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को रचनात्मकता और सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करना है। अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या शिप्रा पटेल ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद राजाराम पाल आर. सी. शर्मा,जे. एन. कटियार व स्वप्निल पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand