के एल सी काम्प्लेक्स में भारत सरकार खोलेगी डिजाइन स्टूडियो तथा लेदर फैशन का प्रशिक्षण केंद्र
कानपुर,जहां दिन प्रतिदिन भारत का लेदर उद्योग विदेशों में अपनी छाप छोड़ रहा है। इसी कड़ी में कानपुर उन्नाव लेदर क्लस्टर अच्छी उत्पादकता एवं उच्च गुणवत्ता के साथ-साथ नई-नई डिजाइन डेवलपमेंट करने में आने वाली समस्याओं के लिए भारत सरकार की वित्तीय संस्था एक्सिम बैंक आफ इंडिया द्वारा कानपुर उन्नाव लेदर क्लस्टर को अत्याधुनिक डिजाइन स्टूडियो के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर चर्म उद्योग को एक बड़ा उपहार दिया है। इस स्टूडियो का निर्माण भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की जिला निर्यात हब योजना एवं एक्सिम बैंक ऑफ़ इंडिया की ग्रासरूट्स इनिशिएटिव फॉर डेवलपमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत किया जाएगा। इस डिजाइन स्टूडियो से लेदर फैशन तथा लेदर गुड्स क्लस्टर की एमएसएमई यूनिटों को नई-नई डिजाइन के साथ-साथ सामान्य सुविधा केंद्र से जॉब वर्क करने का लाभ भी प्राप्त होगा। इसके साथ-साथ लेदर फैशन एवं डिजाइनिंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट से युवकों को लेदर फुटवियर, लेदर गारमेंट्स तथा लेदर गुड्स क्षेत्र में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी (एन आई एफ टी) रायबरेली के सहयोग से डिजाइनिंग तथा प्रोडक्शन के क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्स भी संचालित किए जाएंगे। डिजाइन स्टूडियो के संचालन से फैशन तथा डिजाइनिंग में रुचि रखने वाले युवक- युवतियां को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई की तर्ज पर अब फैशन डिजाइनिंग तथा प्रोडक्शन का डिप्लोमा अब जिले में ही प्राप्त हो जाएगा। जिससे इंडस्ट्री को योग्य डिजाइनर तथा प्रोडक्शन सुपरवाइजर भी प्राप्त होंगे। इसके लिए के एल सी काम्प्लेक्स में एडमिशन की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है ।इस अत्याधुनिक डिजाइन स्टूडियो एवं ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का निर्माण चर्म निर्यात परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र कुमार जालान,क्षेत्रीय अध्यक्ष असद कमाल इराकी,लेदर सेक्टर स्किल काउंसिल के अध्यक्ष मुख्तऻरुल अमीन,के एल सी के निदेशक राकेश सूरी के प्रयास से आज इस योजना को कानपुर उन्नाव लेदर क्लस्टर के बीच लाना संभव हो पाया है। इसका निर्माण कानपुर- लखनऊ हाईवे पर स्थित बंथर के एल सी काम्प्लेक्स में किया जाएगा। इस डिजाइन स्टूडियो में शू मास्टर सॉफ्टवेयर, कैड कैंम, 3डी प्रिंटर, 3डी लास्ट स्कैनर, मैटेरियल स्कैनर, एंब्रॉयडरी मशीन के साथ-साथ विभिन्न अत्याधुनिक मशीनों तथा तकनीकी से नई-नई डिजाइन बनाने में सहायता प्राप्त होगी। इससे कानपुर लेदर क्लस्टर की लगभग 2500 से अधिक एमएसएमई यूनिटों को सीधे लाभ प्राप्त होगा। यह क्लस्टर लगभग दो लाख परिवारों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान करता है। क्लस्टर का कारोबार लगभग 9000 करोड़ रुपए है। इसका अधिकांश राजस्व निर्यात से प्राप्त होता है। डिजाइन डेवलपमेंट तथा प्रोटोटाइप का ज्यादा कार्य अभी तक एमएसएमई यूनिटों द्वारा चेन्नई पांडिचेरी मे एटेलियर्स कोटिन, डीक्यू लैब्स मुंबई, लेजर स्टूडियो मुंबई आदि पर निर्भर था। लेकिन इस स्टूडियो के निर्माण से यह सभी कार्य आसानी से क्लस्टर में ही संभव हो जाएंगे।
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand