उत्तर प्रदेश

एल.आर. किड्स गार्डन स्कूल पनकी रोड,आवास विकास तीन सराय चौराहा में विज्ञान मेला विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

कानपुर,(स्वप्निल तिवारी) एल.आर. किड्स गार्डन स्कूल पनकी रोड,आवास विकास तीन सराय चौराहा में विज्ञान मेला विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। जिसमें कक्षा 1 से लेकर 8 तक के बच्चों ने भाग लिया बच्चों ने 3डी मॉडल 2डी एम मॉडल से विज्ञान के बहुत अहम् पहलुओं को दिखाया एव वातावरण परिवर्तन को कैसे बचाया जाए एव उनको कैसे संवारा जाए। वही मुख्य अतिथि अतिथि के रूप में स्वप्निल वरुण जिला पंचायत अध्यक्ष,डॉक्टर प्रदीप दीक्षित परियोजना निदेशक विकास भवन उत्तर प्रदेश सरकार,डॉक्टर अमित सिंह गौर नगर स्वास्थ्य अधिकारी कानपुर नगर,जीडी वर्मा आईडी जेई केमिस्ट्री शिक्षक,दिलीप डीजीसी कानपुर,धर्मेंद्र वर्मा विशेष लोक अभियोजक कानपुर नगर,नवीन पंडित भाजपा नेता कानपुर महानगर,विजय सिंह राजावत एवं वरिष्ठ समाजसेवी अनुराग पांडे जी उपस्थित रहे। छोटे-छोटे बच्चों और नौनिहालों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के संयोजक एल.आर. फाउंडेशन के मैनेजर भूपेन्द्र वर्मा एव गार्डन स्कूल के प्रिंसिपल आरती सेठ द्वारा किया गया। आरती सेठ ने बताया कि विज्ञान के द्वार बच्चों का मानसिक उत्थान और समाज में नई ऊर्जा के लिए इस तरह का कार्यक्रम किया जाता है और और छात्र-छात्रा इस तरह के प्रेरणादायक कार्यक्रम से देश नहीं युग बदलने की ताकत रखते हैं। कार्यक्रम समन्वयक भूपेन्द्र वर्मा जी ने सभी शिक्षकों का विद्यालय की शिक्षकों का बहुत ही आभार व्यक्त किया। वही भूपेन्द्र वर्मा ने बताया कि शिक्षण द्वार ही आज छात्र सफल है उसका वैज्ञानिक दृष्टिकोण ही आज युग निर्माण करेगा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत मॉडल आधारित शिक्षा बहुत बड़ी आदर्श है वही ग्रुप A में एव ग्रुप B में कक्षा एक से चार तक के बच्चों को 3डी बॉर्डर बनाने के लिए कक्षा चार से आठ तक के बच्चों को 3डी डूडल मॉडल बनाने के लिए पुरस्कार एव मेडल से सम्मानित किया गया।
विद्यालय के बच्चों द्वारा सौर ऊर्जा के इलेक्ट्रॉनिक संयंत्र एवं इलेक्ट्रॉनिक वैक्यूम क्लीनर तथा ट्रैफिक लाइट के इलेक्ट्रॉनिक संयंत्र के मॉडल को जल उपचार संयंत्र एव मृदा प्रबंधन संयंत्र को बहुत पसंद एव साराहा गया।

*पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें👇*

*IPL 2025 का सबसे महंगा भारतीय खिलाड़ी*

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button