रोटरी क्लब ऑफ न्यू कानपुर द्वारा किया गया पुस्तकों का वितरण
कानपुर,(स्वप्निल तिवारी) रोटरी क्लब ऑफ न्यू कानपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय रोटरी के सहयोग से कानपुर नगर एवं गांव की प्राइमरी विद्यालयों के पुस्तकालयों को उच्चीकृत करने हेतु 19 विद्यालयों में पुस्तकों का वितरण किया। रोटरी का मूल उद्देश्य जीवन को सरल व बाधा रहित बनाते हुए गुणवत्तापूर्ण बनाना है शिक्षा,आरोग्य, जनसाधारण हेतु सुविधा मुहैया कराने हेतु प्रयास करना है। इसी और बढ़ने का एक कदम है पुस्तकालयों की व्यवस्था। किताबें ज्ञान का भंडार हैं व विद्यार्थियों को यह सुविधा निशुल्क मिलती है वह पुस्तक जिन्हें क्रय कर पाना संभव नहीं होता उन पुस्तकों को हम पुस्तकालय में जाकर पढ़ सकते हैं। इस कार्यक्रम के संयोजन में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सक्रिय
सहयोग किया। इसी लक्ष्य के अंतर्गत रोटरी क्लब ऑफ न्यू कानपुर ने पुस्तकालयों की व्यवस्था के लिए उन स्कूलों का चयन किया है जहां आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र व छात्राएं पढ़ते हैं ‘रोटरी क्रिएट्स लाइब्रेरी,शीर्षक से एक अभियान चलाया है इसी अभियान के अंतर्गत रोटरी क्लब ऑफ न्यू कानपुर के द्वारा 19 स्कूलों का चयन किया गया है इन स्कूलों को लगभग 200 पुस्तक प्रति स्कूल भेंट की जा रही हैं। क्लब अध्यक्षा रोटेरियन संगीता गुप्ता रोटरी क्लब न्यू कानपुर की शिक्षा समिति की अध्यक्ष रोटेरियन प्रोफेसर नवीन मोहनी निगम के सतत प्रयासों एवं,रोटेरियन कामनाओमर, रोटेरियन प्रमोद गुप्ता,रोटेरियन कीर्ति ओमर,रोट्रैक्टर कौस्तुभ गुप्ता,रोट्रैक्टर आदित्य गुप्ता, रोट्रैक्टर प्रखर ओमर,रोट्रैक्टर कुशाग्र,रोट्रैक्टर पलक,रोट्रैक्टर ईशानी के सहयोग द्वारा कार्यक्रम छात्र हित में आयोजित किया जा रहा है सब पढ़े सब पढ़े तभी तो देश आगे बढ़ेगा। पुस्तकों की व्यवस्था में रोटरी क्लब झांसी रानी की रोटेरियन देव प्रिया का विशेष योगदान रहा। विभिन्न विद्यालयों के चयन में चंद्रदीप सिंह यादव जिला-अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम को रोट्रैक्ट क्लब ऑफ कानपुर ग्रांड ने सक्रिय भाग लेते हुए से सहआयोजित किया। इस अवसर पर क्लब सचिव रोटेरियन शिखा गुप्ता,क्लब की चार्टर अध्यक्ष रोटेरियन विनोद ऋषि,रोटेरियन पंकज गुप्ता,रोटेरियन मोना ओमर,रोटेरियन ज्योति रोट्रैक्टर कौस्तुभ गुप्ता,आदित्य,प्रखरओमर, पलक,कुशाग्र ईशानी,रोट्रैक्टर प्रत्युष गुप्ता,रोट्रैक्टर खुशी, रोटेरियन अनुराग गुप्ता,रोटेरियन रीना,रोटेरियन कमलधीर,रोटेरियन एकता अग्रवाल,रोटेरियन अंशुमनी,रोटेरियन एकता अग्रवाल,शैलेन्द्रद्विवेदी
प्रादेशिक संयुक्त महामंत्री
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश आदि लोग उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand