जिलाधिकारी ललितपुरप्रशासनिकललितपुर

*जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड की बैठक में विकास कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश* *जनपद की विकास रैंकिंग न गिरने पाये, जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को दिये निर्देश*

————-
ललितपुर। जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी ने आज जनपद के प्रमुख अधिकारियों के साथ मुख्यमन्त्री डैशबोर्ड के अन्तर्गत माह अपै्रल में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा हेतु कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक की।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कम प्रगति वाले विभागों के अधिकारियों को प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि प्रगति पूर्ण करने में जो भी बाधाएं आ रही हैं उन्हें सम्बंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर पूर्ण करायें। बैठक में पर्यटन विभाग की प्रगति संतोषजनक न होने पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित कार्यदायी संस्था को नोटिस देकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि ललितपुर जनपद विकास के कार्यों में लगातार जिस गति से प्रदेश में अपना स्थान बनाये हुए है, उसमें गिरावट न आने पाये। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का जनपद में प्रभावी रुप से क्रियान्वयन कर पात्र लोगों को लाभान्वित करें।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए खराब ट्रांसफामरों की जानकारी ली और सूचना मिलने पर तत्काल बदले जाने के लिए अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिये। उन्होंने इस भीषण गर्मी को देखते हुए शहर की विद्युत आपूर्ति बाधित न होने की हिदायत दी। प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा करने पर बताया गया कि वर्तमान में सर्वे का कार्य प्रगति पर है, इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 इम्तियाज अहमद, पीडी डीआरडीए दीपक यादव, उपायुक्त मनरेगा रमेश कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी अतिरंजन सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी संजय श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी सिंह, उप निदेशक कृषि वसन्तु कुमार दुबे, जिला उद्यान अधिकारी परवेज खान, जिला प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी नीरज सिंह, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल, सहायक निबंधक सहकारिता अरविन मेहर एवं कार्यदायी विभागों के अभियंता उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button