जिलाधिकारी ललितपुरटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डनगरपालिका ललितपुरनिरीक्षणललितपुर

*शहर के मोहल्ला आजादपुरा तृतीय वार्ड नंबर 12 के दम्मू कुआं के पीछे वाली गली में जल भराव की समस्या एवं साफ सफाई की समस्या के निराकरण के लिए औचक निरीक्षण करने पहुंचे ललितपुर जिलाधिकारी अमनदीप डुली ने नगर पालिका अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से पानी निकासी कराई जाने का किया आदेश*

ललितपुर : जिलाधिकारी अमनदीप डुली व उप जिलाधिकारी सदर/प्रशासक मनीष कुमार द्वारा शहर के मोहल्ला आजादपुरा तृतीय वार्ड नंबर 12 के दम्मू कुआं के पीछे वाली गली में जल भराव की समस्या एवं साफ सफाई की समस्या के निराकरण के लिए औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान मोहल्लेवासियों द्वारा बताया गया है कि इस क्षेत्र में जल भराव की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, विशेषकर बरसात के मौसम में बारिश से गलियां पानी से सराबोर हो जाती है, जिससे मोहल्लेवासियों का निकलना दूभर हो जाता है। जल भराव की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका की अवर अभियंता को तत्काल मौके पर बुलाकर पम्पिंग सेट रखकर जल भराव की समस्या का निराकरण कराते हुए अवर अभियंता को निर्देश दिये कि इस मोहल्ले में जल निकासी की समस्या को दूर कराने एवं सडक़ के दोनों तरफ नालियों को बनाने के लिए कार्य योजना तैयार की जाये, जिससे कि इस समस्या का स्थाई निराकरण हो सके।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि विशेष अभियान चलाकर टीमों को लगाते हुए साफ सफाई कराई जाए, प्रतिदिन दलेल लगाई जाए, जिससे कि साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त हो सके व गली में जल भराव की समस्या उत्पन्न न हो।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने पाया कि जगह जगह विद्युत तार लटक रहे है, मोहल्ले में विद्युत पोल न होने से यह समस्या उत्पन्न हो रही है, जिस पर उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को कड़े निर्देश देते हुए मौका मुआयना कर विद्युत पोल लगाये जाने एवं लटक रहे तारों को व्यवस्थित कराये जाने के निर्देश दिये। मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी सदर/प्रशासक मनीष कुमार द्वारा मौके पर मौजूद सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को निर्देश दिये कि उनके द्वारा प्रतिदिन मोहल्ले का निरीक्षण कर मोहल्लेवासियों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराया जाये।
इस मौके पर कर निर्धारण अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, अवर अभियंता निधि पाण्डेय, अवर अभियंता खुशबू खान, प्रभारी निरीक्षक सदर अनुराग अवस्थी, ओएसडी अनिल दीक्षित, निर्माण लिपिक दीपेन्द्र कुमार, गैरिज प्रभारी अमित कुमार रिंकू सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button