*अपना चैम्बर छोड़ किसानों के बीच पहुंचे जिलाधिकारी अमनदीप डुली, फसलों के नुकसान पर दिलाया मुआवजे का भरोसा*

*किसानों ने कहा जिलाधिकारी की कार्यशैली जिला प्रशासन के प्रति हमारे विश्वास और हौसले को बढ़ाती है*
ललितपुर। लगातार हो रही अतिवृष्टि से जनपद के किसानों की उर्द व मूंगफली की फसलें प्रभावित हुई हैं, जिसके चलते शनिवार को दर्जनों किसान अपनी समस्याएं व ज्ञापन लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जानकारी मिलने पर जनशिकायतों व किसानों के प्रति संवदेनशील जिलाधिकारी अमनदीप डुली अपने चैम्बर से निकलकर सीधे किसानों के बीच पहुंच गए और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना, जिसमें किसानों ने पिछले दिनों में अधिक वर्षा के कारण अपनी उर्द और मूंग की फसलों के हुए नुकसान के बारे में बताया और फसलों की क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजे की मांग की। इस पर जिलाधिकारी ने मौके पर ही अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एवं जिला कृषि अधिकारी को बुलाकर प्रभावी क्षेत्रों का सर्वेक्षण कराने व भारतीय कृषि बीमा कम्पनी से मुआवजा दिलाने के निर्देश दिये।
किसानों के बीच जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों की मेहनत का पूरा सम्मान होगा, अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा बीमा कम्पनी के माध्यम से प्रत्येक पात्र किसान तक पहुंचाया जाएगा, किसी को भी उसके नुकसान की भरपायी के बिना नहीं छोड़ा जाएगा। जिलाधिकारी के इस रुख से किसानों के चेहरे पर राहत और खुशी साफ दिखायी देने लगी। किसानों ने कहा कि इस प्रकार से अपनी कुर्सी छोड़ सीधे किसानों के बीच पहुंचे जिलाधिकारी श्री अमनदीप डुली की कार्यशैली जिला प्रशासन के प्रति हमारे विश्वास और हौसले को बढ़ाती है।
जिलाधिकारी ने किसानों को भरोसा दिलाया कि शासन-प्रशासन हर कदम किसानों के साथ खड़ा है, प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे किसानों को किसी भी हाल में निराश नहीं होने दिया जाएगा।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690