जिलाधिकारी ललितपुरटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डप्रशासनिकललितपुर

*आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक* *हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद में प्रत्येक घर पर लहरायेगा तिरंगा: डीएम*

*तिरंगा रोशनी से रोशन होंगे जनपद के सरकारी भवन, शैक्षणिक संस्थाएं और एतिहासिक किले*

*गली-गली से गुजरेंगी तिरंगा यात्राएं, भारत माता की जयकारों से गूंजेगा ललितपुर*

*विद्यालयों में आयोजित करायी जायेंगी तिरंगा प्रतियोगिताएं*

ललितपुर। वर्ष 2022 से शुरु हुए हर *घर तिरंगा अभियान* को इस वर्ष भी भव्य रुप में मनाये जाने को लेकर जिलाधिकारी श्री अमनदीप डुली ने सोमवार को सभी सम्बंधित विभागों के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभागों को लक्ष्य आवंटित करते हुए निर्देश दिये कि शासन के निर्देशानुसार सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों को पूरा करेंगें और हर घर तिरंगा अभियान को इस वर्ष भी अपने सफलतम रुप तक पहुंचायेंगे।
*जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनपद में 8 अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ, 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस और कल्याणसिंह सभागार में तिरंगा महोत्सव का आयोजन किया जाना है, इसके लिए अधिकारी आज से ही तैयारियां शुरु कर दें। उन्होंने सभी विभागों को झण्डा क्रय एवं वितरण का लक्ष्य आवंटित करते हुए निर्देश दिये कि जनपद के हर घर पर तिरंगा लहराना चाहिए। अभियान के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक जनपद के सभी सरकारी भवनों, शैक्षणिक संस्थानों और प्राचीन किलों को तिरंगा रोशनी से रोशन किया जाए, विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों में देशभक्ति की भावना जगायी जाये और कल्याण सिंह सभागार में तिरंगा महोत्सव का भव्य आयोजन कराया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि नगर पालिका/नगर पंचायतों में उत्कृष्ट वार्डों और उत्कृष्ट ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों को भी पुरस्कृत किया जाए।*
बैठक में अपर जिलाधिकरी वित्त एवं राजस्व अंकुर श्रीवास्तव ने सभी को अवगत कराया कि भारत सरकार ने नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने और तिरंगे के साथ व्यक्तिगत और भावनात्मक सम्बंध बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वर्ष 2022 में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के तत्वाधान में ‘‘हर घर तिरंगा अभियान’’ की शुरुआत की थी, तब से यह अभियान राष्ट्रीय अस्मिता, देशभक्ति और गौरव के जन-भागीदारी आन्दोलन के रुप में एक सफल अभियान बन चुका है। इस वर्ष यह अभियान तीन चरणों में मनाया जाएगा, प्रथम चरण में 02 से 08 अगस्त तक शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी भवना व सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा प्रदर्शनी, तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता, तिरंगा राखी प्रतियोगिता, तिरंगा धागा बुनाई, चित्रकला, लेख, सैनिकों व पुलिस कर्मियों को आभार पत्र आदि का आयोजन होगा। द्वितीय चरण में 09 से 12 अगस्त तक तिरंगा मेला, भव्य तिरंगा म्यूजिक कॉन्सर्ट, तिरंगा महोत्सव, तिरंगा रैली, तिरंगा यात्राएं, तिरंगा की बिक्री और वितरण आदि किया जाएगा। तृतीय चरण में 13 से 15 अगस्त तक सभी शासकीय भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, होटलों, कार्यालयों, बांधों, पुलों आदि पर ध्वजारोहण समारोह और तिरंगा प्रकाश व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज अहमद, डीसी मनरेगा रमेश कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी अतिरंजन सिंह, पीडी डीआरडीए दीपक कुमार यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button