जिलाधिकारी के निर्देश पर स्कूल में एडमिशन पाकर बच्चों के खिले चेहरे
ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में ग्राम धौजरी में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्राम धौर्रा की नागरिक फूला देवी के द्वारा बताया गया कि उनकी पौत्र एवं पौत्रियों की पढ़ाई ग्राम के विद्यालय में नामांकन न होने से नहीं हो पा रही है एवं विद्यालय स्तर पर शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। उक्त प्रकरण में जिलाधिकारी महोदय के द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये, जिसके क्रम में बीएसए रणवीर सिंह द्वारा सुबह 11 बजे शिकायतकर्ता के घर पहुँचकर प्रकरण के बारे में पूरी जानकारी ली जिसमें याचीकर्ता फूला देवी के द्वारा बताया गया कि उसके तीन पौत्र एवं पौत्रियों हैं जिनके माता-पिता नहीं हैं और वह वृद्ध फूला देवी पर आश्रित हैं। फूला देवी ने बताया कि उनके पौत्र पौत्रियों का किसी भी विद्यालय में नामांकन नहीं होने के कारण पढाई-लिखाई एवं डीबीटी लाभ से वंचित हैं। जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा त्वरित उनके बच्चों को अपनी गाड़ी में स्वयं बैठाकर कन्या प्राथमिक विद्यालय धौर्रा विकासखण्ड बिरधा में गये। जहाँ पर फूला देवी के पौत्र पौत्रियों जिनके नाम दीपक पुत्र दामोदर का कक्षा-04, मोनिका पुत्री हरीशंकर का कक्षा-02 में एवं मंजू पुत्री हरिशंकर कक्षा-01 में आउट ऑफ स्कूल में चिन्हाकन कर आयु संगत नांमांकन करवाया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी बिरधा एवं विद्यालय की शिक्षक-शिक्षिकाओं को आदेशित किया गया कि उक्त सभी बच्चों की डी0बी0टी0 हेतु पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन आज ही किया जाये। जिससे प्रति बच्चे की दर से डी.बी.टी. की 1,200 रुपये की धनराशि का लाभ मिल सके, जिससे सभी बच्चें ड्रेस, स्वेटर, बैग, जूता-मोजा एवं स्टेशनरी आदि का कय कर सकें। खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विद्यालय स्टॉफ को आदेशित किया कि ग्राम का पुन: हाउस होल्ड सर्वे करते हुए ग्राम के समस्त शिक्षा से वंचित बच्चों का विद्यालय में अविलम्ब नामांकन करवायें।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand