उत्तर प्रदेशजिलाधिकारी ललितपुरटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डप्रशासनिकललितपुर

नवागंतुक जिलाधिकारी अमनदीप डुली ने संभाला पदभार, बताई प्राथमिकताएं  निर्माणाधीन परियोजनाओं और विकास कार्यों को तेजी से पूर्ण कराएंगे : डीएम

 अवैध शराब की बिक्री और अवैध खनन पर लगेगी लगाम
 प्रत्येक पात्र व्यक्ति को प्राथमिकता से मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

ललितपुर।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2015 बैच के आईएएस अधिकारी श्री अमनदीप डुली ने जनपद के जिलाधिकारी के रूप में मंगलवार 29 जुलाई की विधिवत कार्यभार ग्रहण किया।
कोषागार ललितपुर में डबल लॉक का कार्यभाग ग्रहण करते हुए नवांगत जिलाधिकारी ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और अपने बारे में भी जानकारी दी।जिलाधिकारी ने बताया कि वह मूलतः अनन्थागिरी के रहने वाले हैं, वे 2015 बैच के अधिकारी हैं, जिन्हे पहली पोस्टिंग झांसी में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में मिली थी। दूसरी पोस्टिंग बस्ती में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुप में, बलरामपुर में मुख्य विकास अधिकारी, गौतमबुद्धनगर में अति0 कार्यकारी अधिकारी ग्रेटर नोयडा, लखनऊ में विशेष सचिव उ0प्र0 सरकारी एपीसी ब्रांच तथा वर्तमान में ललितपुर में जिलाधिकारी के रुप में पदभार ग्रहण कर रहे हैं।
उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि जनपद में सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं को तेजी से पूर्ण कराया जाएगा, पर्यटन स्थलों का विकास के साथ ही गौशालाओं की स्थिति सुदृण की जायेगी, अन्ना जानवरों के विचरण पर प्रतिबंध के ठोस उपाय किए जाएंगे। अवैध खनन पर अंकुश, स्वास्थ सेवाओं को और बेहतर किया जाएगा तथा प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिलाया जायेगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के सभी अधिकारी अपने कार्यों का भलीभांति निर्वहन करें, किसी भी कार्य में अनावश्यक विलम्ब न करें। सभी कार्यों को समयसीमा के भीतर पूर्ण करें। यदि कोई व्यक्ति किसी योजना के लिए अपात्र है तो उसकी अपात्रता का कारण लिखित रुप से उस व्यक्ति को दें ताकि वह अनावश्यक यहां-वहां न भटके।
इस अवसर पर इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अंकुर श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अशोक कुमार यादव, मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, डीएफओ गौतम सिंह, परियोजना निदेशक दीपक यादव, उप जिलाधिकारी अवधेश सिंह,
उपजिलाधिकारी महरौनी मदनमोहन गुप्ता,
उप जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह,
जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी सिंह,
जिला अर्थ संख्याधिकारी राजेश सिंह,
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह,
जिला कार्यक्रम अधिकारी नीरज सिंह,
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अर्पित जैन,
ओ एस डी अनिल दीक्षित,
प्रशासनिक अधिकारी वीरेंद्र जैन,
ईओ नगर पंचायत महरौनी साक्षी साहू,
पत्रकार बंधुओं में अशोक गोस्वामी, रवि शंकर सेन, रविन्द्र दिवाकर, संजय ताम्रकार, विनोद मिश्रा, सूरज सिंह, सौरभ गोस्वामी, व्यापारी बंधु कमलेश सर्राफ, सुरेश बडेरा, अजय जैन उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button