“अपनों की स्मृति में मिले वरासत के शस्त्र लाइसेंस, आंखों में छलकी खुशी” “निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया में 17 लोगों को मिले वरासत से जुड़े शस्त्र लाइसेंस”

कानपुर नगर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में वरासत शस्त्र लाइसेंस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 17 लाभार्थियों को उनके पारिवारिक उत्तराधिकार स्वरूप वरासत के शस्त्र लाइसेंस प्रदान किए गए। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वरासत से जुड़े शस्त्र लाइसेंस का ससमय निस्तारण शासन की प्राथमिकता से जुड़े कार्यों में शामिल है। वरासत से जुड़े शस्त्र लाइसेंस केवल कानूनी दस्तावेज नहीं होते, ये किसी के पिता, भाई या अन्य परिजनों की स्मृतियों से जुड़े होते हैं। यह उत्तराधिकार अपनों की यादों को सहेज कर रखने का एक माध्यम बनते हैं। उन्होंने बताया कि आज दिए गए वरासत से जुड़े शस्त्र लाइसेंस जिन्हें दिए गए है वे स्पोर्ट्स शूटर, सिक्योरिटी गार्ड, व्यापारी आदि हैं, जिनके लिए शस्त्र लाइसेंस उनके रोजगार और पेशेवर दायित्वों से भी जुड़ा है। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए शस्त्रों के विधिक उपयोग के प्रति विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शस्त्र का प्रयोग पूर्णतः नियमों के अनुरूप एवं कानून के दायरे में रहकर किया जाना चाहिए। शस्त्र को घर में सुरक्षित स्थान पर रखना प्रत्येक लाइसेंसधारी की मूल जिम्मेदारी है। किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुचित उपयोग कानूनन दंडनीय है।
इन्हें दिए गए वरासत के शस्त्र लाइसेंस
श्रीमती उर्मिला देवी पत्नी स्व० रूप चन्द्र नि० बी-214 ई०डब्लू०एस० बर्रा-7 थाना बर्रा कानपुर
श्री गौरव आदित्य पुत्र स्व० सीताराम नि० 6 के यशोदा नगर थाना नौबस्ता कानपुर
अवनीश प्रकाश पुत्र स्व० सुरेश प्रताप सिंह नि0 23/01 बाबूपुरवा थाना बाबूपुरवा कानपुर नगर
श्री विजय सिंह पुत्र स्व० हरबंश सिंह नि० 73एफ 1 बीबीपुर चकेरी थाना चकेरी कानपुर नगर
श्री अंकित सिंह पुत्र स्व० अजय पाल सिंह नि० सी 3/402 एल्डिको गार्डन रायपुरवा कानपुर
श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र श्री श्रीपाल सिंह नि० म०सं० 791 ई०डब्लू०एस० आवास विकास 3 पनकी थाना कल्यानपुर कानपुर नगर
श्री मुकेश यादव पुत्र श्री महादेव यादव नि० 1/10 लक्ष्मी रतन कालोनी, गोल्डन पैलेस, हंस नगर कानपुर
श्री आनन्द राजपूत पुत्र स्व० अशोक राजपूत नि० म०सं० 131/ए नियर लक्ष्मी आनन्द इलेक्ट्रानिक्स हाल दामोदर नगर बर्रा थाना बर्रा कानपुर नगर
श्रीमती मीना वर्मा पत्नी स्व० ललित कुमार वर्मा नि० एम०आई०जी० 27 ई विश्व बैंक बर्रा कानपुर
जय शुक्ला पुत्र श्री विनयशील शुक्ला नि० 17 डब्लू ब्लाक, एम०आई०जी० जूही गौशाला थाना हनुमन्त विहार कानपुर
श्री उमंग झुनझुनवाला पुत्र स्व० राजेन्द्र कुमार झुनझुनवाला नि0 117 के 13 गुटैया बिहाइन्ड रेव मोती नवीन नगर थाना काकादेव कानपुर
श्री रमेश कुमार यादव पुत्र स्व० रोशन लाल यादव नि० 29/12 विष्णुपुरी कालोनी थाना नवाबगंज कानपुर नगर
मो० आसिम पुत्र मो० रजी इकबाल नि० 6/12 नई ईदगाह कालोनी कर्नलगंज थाना कर्नलगंज कानपुर नगर
श्री शिवम यादव पुत्र श्री राकेश चन्द्र यादव नि० 100/14 संजय गाँधी नगर नौबस्ता थाना हनुमन्त विहार कानपुर
श्री गोविन्द प्रताप सिंह पुत्र श्री सोमेन्द्र सिंह नि० एफ-778 गुजैनी थाना गोविन्द नगर कानपुर नगर
हिमाँशु निरंजन पुत्र श्री मुन्ना बाबू निरंजन नि० 386 एच०आई०जी० रतन लाल नगर उद्योग नगर कानपुर नगर
ओम पाण्डेय पुत्र स्व० लक्ष्मी कान्त पाण्डेय नि० ग्रा० व पो० बैकुण्ठपुर थाना बिठूर कानपुर नगर
कार्यक्रम में श्री राम शंकर,अपर नगर मजिस्ट्रेट सप्तम, शस्त्र लिपिक श्री अखिलेश द्विवेदी उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690