‘देवालय’ पुस्तक का जिलाधिकारी ने किया विमोचन कानपुर की धार्मिक ऐतिहासिक मंदिरों धरोहर को सजाए पुरस्कृत देवालय

पुस्तक में 150 से अधिक ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, पौराणिक महत्व के मंदिर हैं शामिल
कानपुर नगर। कानपुर नगर के ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों पर आधारित पुस्तक ‘देवालय’ का विमोचन आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन, प्रभागीय वन अधिकारी श्रीमती दिव्या, तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 हरिदत्त नेमी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
यह पुस्तक जाने-माने चिकित्सक एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ0 राजेश बाजपेई द्वारा वर्षों के गहन शोध एवं अध्ययन के उपरांत लिखी गई है। ‘देवालय’ में कानपुर नगर के प्राचीन मंदिरों, धार्मिक स्थलों, उनसे जुड़ी किंवदंतियों, पौराणिक कथाओं एवं सांस्कृतिक धरोहरों को चित्रात्मक रूप में अत्यंत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया है। पुस्तक में कानपुर नगर एवं कानपुर देहात जनपद के 150 से अधिक मंदिरों को शामिल किया गया है और उनके स्थापत्य, पौराणिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक पहलू को दर्शाया गया है।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि “डॉ0 राजेश बाजपेई द्वारा संकलित यह पुस्तक कानपुर की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। यह न केवल वर्तमान पीढ़ी को अपने नगर की पौराणिक पहचान से जोड़ने में सहायक होगी, बल्कि शहर को एक सांस्कृतिक रूप में स्थापित करने में भी सहायक सिद्ध होगी।”
लेखक डॉ0 राजेश बाजपेई ने बताया कि वर्षों से उनकी यह अभिलाषा थी कि नगर के उपेक्षित धार्मिक स्थलों की ऐतिहासिक महत्ता को जनमानस तक पहुँचाया जा सके। ‘देवालय’ उसी प्रयास का प्रथम प्रतिफल है।इस अवसर पर श्री संतोष चंद्र बाजपेई, बृजेश बाजपेई, अनिल साहू, शरद कक्कड़ सहित अन्य गणमान्यजन भी उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690