जिलाधिकारी ललितपुरप्रशासनिकललितपुर

हटाए गए स्थान पर दोबारा ना हो अतिक्रमण : डीएम शीत लहर से बचाव के इंतजाम व अतिक्रमण का जायजा लेने फिर रात में निकले डीएम तुवन चौराहे से स्टेशन तक अतिक्रमण की देखी स्थिति गवर्नमेंट कैप्टिव प्लेटफार्म के तहत घंटाघर पर फ्री वाई-फाई की हुई स्थापना चंद्रशेखर उद्यान पार्क (कंपनी बाग) के सामने खाली भूमि पर लगेगी डिजिटल स्क्रीन 100 बिस्तर वाले सर्व सुविधा युक्त आश्रय स्थल में निरीक्षण कर देखीं व्यवस्थाएं

ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने नगर में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान की प्रगति, शीतलहर से बचाव के इंतजाम एवं अन्य जन सुविधाओं के स्थलीय सत्यापन हेतु रात्रिकालीन भ्रमण किया और व्यवस्थाओं का जाया जा लिया।
उन्होंने मध्यरात्रि में अधिकारियों की टीम के साथ तुवन चौराहे से स्टेशन तक अतिक्रमण की स्थिति का जायजा लिया और निर्देश दिए कि हटाए गए अतिक्रमण के स्थान पर किसी भी दिशा में दोबारा अतिक्रमण नहीं होना चाहिए, इसके लिए सतत निगरानी रखी जाए और शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में कार्य किया जाए।
जिलाधिकारी ने सुपर मार्केट में नगर पालिका द्वारा संचालित गवर्मेंट कैप्टिव प्लेटफार्म (GCP) के अंतर्गत पब्लिक को फ्री वाईफाई उपलब्ध कराने हेतु घंटाघर पर स्थापित पहले फ्री वाईफाई को देखा और निर्देश दिए कि आगामी दिनों में अन्य चिन्हित स्थलों पर भी फ्री वाईफाई स्टैबलिश कराएं, ताकि नगरवासियों, प्रतियोगी बच्चों व अन्य सभी को इसका लाभ मिल सके।
मौके पर अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में नगर पालिका द्वारा सुपर मार्केट में गवर्मेन्ट कैप्टिव प्लेटफॉर्म (GCP)का संचालन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज घंटाघर पर पहले फ्री वाईफाई की स्थापना की गई है, शेष स्थानों पर भी जल्द ही फ्री वाईफाई स्थापित कराए जाएंगे। इसके अलावा सभी सार्वजनिक स्थलों व चिन्हित स्थलों पर कैमरे लगाये गए हैं जिन्हें जीसीपी से कण्ट्रोल किया जा रहा है, इससे जनपद में एक पब्लिक एड्रेस नेटवर्क बनेगा, साथ ही इसमें कचरा प्रबंधन/एफएसएसएम वाहनों की ट्रेकिंग, जनशिकायतों की सुनवाई व निस्तारण, टोलफ्री नम्बर 1533 व 14420 का संचालन किया जा रहा है।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कंपनी बाग के सामने वाली भूमि का लेआउट देखा, बताया गया कि इस पार डिजिटल स्क्रीन लगाए जाने हेतु स्थल का चिन्हीकरण लेआउट तैयार कर लिया गया है, जिस पर अगले कार्यदिवस में कार्य प्रारंभ किए जाने तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने डाइट के सामने डूडा विभाग द्वारा निर्मित 100 बिस्तर वाले सर्व सुविधा युक्त आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने शीतलहर से बचाव हेतु उपलब्ध व्यवस्थाओं को दिखा और निर्देश दिए की कोई भी बेघर या असहाय व्यक्ति खुले में ना सोए इसके लिए अधिकारी निरंतर रात्रि में भ्रमण करते रहें और आश्रय स्थलों में रजाई गद्दा तकिया सहित अलाव की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित वृद्धा की समस्या को सुना और तत्काल निस्तारण कराया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर चंद्रभूषण प्रताप, अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button