अति पिछड़े सहरिया बाहुल्य ग्रामों में जनकल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत होगा आच्छादन : डीएम ग्राम धौजरी व दारुतला में लगाई गई जन चौपाल में दिये गए निर्देशों के क्रम में चिन्हित लाभार्थियों की समीक्षा की स्थलीय निरीक्षण कर जीरो पॉवरटी सर्वे को क्रॉस वैरिफाई करने व छूटे हुए लाभार्थियों को लाभान्वित करने के दिये निर्देश
ललितपुर। वर्तमान सरकार की अन्त्योदय की अवधारणा को साकार करने के लिए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा लगातार जनपद के पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाकर उस क्षेत्र का विकास एवं केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिलाया जा रहा है, जिसके क्रम में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने विगत दिसम्बर माह में जनपद के सहारिया बाहुल्य ग्राम धौजरी एवं दारुतला में जनचौपाल लगाकर जीरो पॉवरटी सर्वे के आधार पर छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये थे। उक्त निर्देशों के क्रम में ग्रामों में विभिन्न विभागों ने कैम्प लगाकर लाभार्थियों का चिन्हांकन किया था और योजनाओं लाभान्वित किया गया था। उपरोक्त के क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी ने कलैक्ट्रेट कक्ष में सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ पुन: बैठक कर अवशेष लाभार्थियों को योजनाओं से संतृप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने पूर्व में चिन्हित किये गए लाभार्थियों की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्रामों में स्थलीय निरीक्षण करते रहें और जीरो पॉवरटी सर्वे रिपोर्ट को क्रॉस वैरिफाई कर सत्यापन करें। जिलाधिकारी ने ग्रमीण अंचलों में बेरोजगारों को मनरेगा जॉबकार्ड, वृद्धजनों को वृद्धावस्था पेंशन, आवास, शौचालय, राशनकार्ड, उज्ज्वला सिलेण्डर, बच्चों को पोषाहार, विद्यालयों में नामांकन, दिव्यांगजनों को पेंशन, सहायक उपकरण, निराश्रिम महिलाओं को पेंशन व स्वरोजगार हेतु श्रण, श्रमिक पंजीयन, विद्युत कनेक्शन, शुद्ध पेयजल हेतु कनेक्शन आदि योजनाओं की गहन समीक्षा की और अधिकारियों को पुन: सहरिया बाहुल्य ग्रामों में शिविर लगाकर छूटे हुए पात्रों को लाभान्वित कर अवगत कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर पीडी डीआरडीए दीपक यादव, अपर उप जिलाधिकारी मो.नासिर, श्रम प्रवर्तन अधिकारी डीपी अग्रहरि, जिला समाज कल्याण अधिकारी संजय श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह अधिशासी अभियंता विद्युत राहुल सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand