जिलाधिकारी ललितपुरटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डप्रशासनिकललितपुर

सीरोनकलाॅ और सिलगन में चरागाह की भूमि होगी कब्जामुक्त, लगेंगे फलदार पौधे : डीएम

ललितपुर।
जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा गुरुवार को ग्राम पंचायत सीरोनकलाॅ विकास खण्ड जखौरा में भ्रमण कर ग्राम सभा में उपलब्ध चारागाह की जमीन का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान बताया गया कि सीरोनकलाॅ की 30 एकड़ भूमि का चिन्हांकन किया जा चुका है, ग्राम पंचायत सीरोनकलाॅ का राजस्व ग्राम सेवर में शेष 30 एकड. की भूमि का चिन्हांकन प्रक्रिया में है। उक्त भूमि पर चारगाह, मियावाकी एवं फलदार पौधों का रोपण किया जायेगा।
इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत सिलगन में मनरेगा योजनांतर्गत चल रहे बिजौरिया नाले का गहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया, यहां पर बताया गया कि यह नाला ग्राम पंचायत गनगौरा से निकलकर ग्राम पंचायत महर्रा के अमरपुर मण्डी से होता हुआ शहजाद नदी में विलय हो जाता है। इसकी लम्बाई लगभग 9 किमी है। मौके पर 33 श्रमिक कार्य करते हुये पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा नाले को और गहरा करते हुये नाले के बीच बीच में पिट्स बनाये जाने के निर्देश दिए, ताकि गर्मी में पानी भरा रहे। ग्राम पंचायत सिलगन में सड़क किनारे पुलिया घाट में भूमि पर अज्ञात लोगों का कब्जा है जिसे जिलाधिकारी ने चिन्हांकन कर मनरेगा पार्क एवं ग्राम पंचायत द्वारा दुकान निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये गये।

मौके पर जिलाधिकारी के साथ उपायुक्त श्रम-रोजगार रमेश कुमार यादय, खण्ड विकास अधिकारी जखौरा सौरभ वर्नवाल, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रकाश वर्मा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सीरोनकलाॅ, ग्राम प्रधान सिलगन ग्राम सचिव हिमाशु एवं ए0पी0ओ जखौरा उमेशचन्द्र झाॅ इत्यादि उपस्थित रहें।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button