जिलाधिकारी ललितपुरप्रशासनिकललितपुरशिक्षण संस्थान

‘‘पढ़ेगा ललितपुर, तभी तो बढ़ेगा ललितपुर, शिक्षा की जगायें अलख’’  8वी कक्षा पास कोई भी विद्यार्थी माध्यमिक विद्यालयों में प्रवेश लेने से वंचित न रहे: डीएम

 9वी कक्षा में प्रवेश लिये विद्यार्थियों का विद्यालयवार एवं बोर्डवार डाटा एकत्र करने हेतु जीआईसी प्रिंसिपल को दिये निर्देश
 शिक्षा के महत्व को समझते हुए शत-प्रतिशत बच्चों को विद्यालयों में प्रवेश दिलाने हेतु अभिभावकों से अपील

ललितपुर।
शिक्षा किसी भी क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए बुनियादी जरूरत होती है ललितपुर में इसी जरूरत को पूरा करने के लिए जिला अधिकारी अक्षय त्रिपाठी प्रत्येक स्तर पर लगातार प्रयास कर रहे हैं कि शिक्षा से कोई भी बच्चा वंचित नहीं रहने पाए। इसके लिए उन्होंने पहले बेसिक शिक्षा विभाग के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों व अध्यापकों को स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों के नामांकन करने की निर्देश दिए थे अब उन्होंने जनपद के 137 माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 8 पास हुए सभी छात्र-छात्राओं के शप्रतिशत नामांकन की समीक्षा करने के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद का कोई भी कक्षा 8 पास विद्यार्थी कक्षा 9 में प्रवेश लेने से वंचित न रहने पाये, इसके लिए उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कक्षा 8 पास विद्यार्थियों की विद्यालयवार व ब्लॉक वार संख्या को जाना और उसके सापेक्ष माध्यमिक के विद्यालयों में अब तक प्रवेश हुए छात्रों की संख्या को जाना।
उन्होंने कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का विद्यालयवार राजकीय, अशासकीय एवं वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालय और इसी प्रकार से बोर्डवार यूपीबोर्ड, सीबीएससी बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड आदि बोर्डों व विद्यालयों में प्रवेश लिये विद्यार्थियों की संख्यात्मक आंकड़े एकत्रित करने के निर्देश प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज को दिये।
उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी निर्देश दिये कि वह कक्षा 8 पास हुए विद्यार्थियों व उनके परिजनों से अपने अध्यापकों के माध्यम से सम्पर्क कर पता करें कि उन्होंने कक्षा 9 में नामांकन करा लिया है अथवा नहीं। और यदि नहीं करा पाये हैं तो उसका कारण भी पता करें, जिससे उन विद्यार्थियों की काउंसलिंग कराकर शिक्षा के प्रति उनकी रुचि को जागृत किया जा सके।

उन्होंने जनपद के सभी अभिभावकों से अपील की है कि वह शिक्षा के महत्व को समझते हुए प्रत्येक दशा में अपने बच्चों को विद्यालयों में प्रवेश करायें, यदि इसमें कोई कठिनाई आती है तो वह सम्बंधित प्रधानाचार्य व शिक्षा के अधिकारियों से सम्पर्क करें, इसके बाद भी कोई समस्या है तो वे कभी भी जिलाधिकारी कार्यालय सम्पर्क कर सकते हैं।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button