337 हैंडपंपों की हुई मरम्मत, लोगों को मिलने लगा पानी : डीएम 60 स्थानों पर टैंकरों के माध्यम से पहुंचाया जा रहा पानी निर्बाध पेयजल आपूर्ति हेतु सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश

ललितपुर। जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी ने जनपद में बड़ते जल संकट को लेकर आज गुरुवार को पेयजल आपूर्ति देख रहे तीनो खण्डों के अभियंताओं एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक कर सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि जनपद के किसी भी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि बड़ती गर्मी को देखते हुए सभी क्षेत्रों में जल आपूर्ति हेतु आवश्यक कार्यवाही पहले से पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण पेेयजल कार्यक्रम द्वारा जनपद में संचालित ग्राम समूह योजनाओं एवं शहरी क्षेत्र में जल आपूर्ति की बिंदुवार समीक्षा की औेर सम्बंधित अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिये कि वे अपनी ठेकेदारों/फर्मों के कार्यों की स्वयं मॉनीटरिंग कर कार्य में तेजी लायें और सभी के घरों में जलापूर्ति सुनिश्चित करायें।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से स्पष्ट रुप से कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या कार्यशिथिलता बर्दास्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका और अधिशासी अभियंता को नगर क्षेत्रों का वार्डवार निरीक्षण कर जल आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
उन्होेंने अधिशासी अभियंता विद्युत को कड़े निर्देश दिये कि वे टीम बढ़ाकर शेष विद्युत कनेक्शन जल्द पूरे करायें और पर्याप्त विद्युत आपूर्ति देना सुनिश्चित करें,
बैठक मेें अपर जिलाधिकारी नमामि गंगेे ने कहा कि गर्मी में पेेयजल आपूर्ति आज दिनांक तक 237 हैंडपंप ठीक करा लिए गए हैं, जिनसे पानी मिलने लगा है और 60 स्थानों पर टैंकरों के माध्यम पानी पहुंचाया जा रहा है।
बैठक मेें अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता जल/ जल संस्थान, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand