जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में सम्पन्न जिला उद्योग बन्धु बैठक एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना की बैठक सम्पन्न

आज दिनाँक 23.04.2025 को जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी महोदय नें पी0एम0 विश्वकर्मा योजना में बैंको में लम्बित एवं प्रथम स्तर पर लम्बित आवेदन पत्रों पर त्वरित कार्यवाही के लिये अधिसासी अधिकारी एवं डी0पी0आर0ओ0 को निर्देशित किया। नये औद्योगिक आस्थान बीघा खेत की धीमी प्रगति एवं कार्यदायी संस्था की बैठक पर अनुपस्थिति पर रोष जताया। जनपद की स्टोन क्रशर साइटो पर विधुत आपूर्ति की व्यवस्था के लिये विजली एवं खनन विभाग को निर्देशित किया। चंदेरा औद्योगिक आस्थान में स्वतत्रं विधुत फीडर के निर्माण के लिये एक विभागीय पत्र प्रेषित करनें के लिये निर्देशित किया। औद्योगिक आस्थान स्टेशन रोड के नाली निर्माण को जल्द पूरा कराने के लिये नगर पालिका को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा उद्यमियों को भूगर्भ जल पंजीेकरण कराने के लिये प्रोत्साहित किया। औद्योगिक आस्थान चंदेरा में अग्नि शमन विभाग को एक मॉक डिल कराने के लिये निर्देशित किया।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा सी0एम0 युवा उद्यमी की बैठक आहूत की गई जिसमें बैंक के सभी जिला समन्वयक एवं सम्वधित विभाग द्वारा प्रतिभाग किया गया। वर्तमान समय में प्राप्त लक्ष्स 1700 के सापेक्ष्य बैंको द्वारा कम ऋण वितरण की प्रगति पर सभी बैंको एवं एल0डी0एम0 को तत्काल वितरण कराने के निर्देश दिये गये। एवं नये लाभार्थियों से बैंक समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक वितरण कराये। एवं सी0एम0 युवा योजना में स्थापित इकाईयों का उच्च अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कराया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महोदय, सी0ओ0 सदर, अधिशासी अभियन्ता विधुत, खनन अधिकारी, जिला अग्रणी प्रबन्धक, वाटमाप अधिकारी, एवं अन्य अधिकारी, श्री कमलेश सर्राफ, श्री मुकेश जैन एवं अन्य सम्मानित उद्यमीगण उपस्थित रहें। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग द्वारा किया गया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand