महावीर जयन्ती जन्म महोत्सव व दिनांक 12.04.2025 को श्री हनुमान जन्मोत्सव विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा

ललितपुर।
महावीर जयन्ती जन्म महोत्सव व दिनांक 12.04.2025 को श्री हनुमान जन्मोत्सव विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, जिसके क्रम में दिगम्बर जैन महासमिति ललितपुर महरौनी समभाग-ललितपुर के लैटर पैड अध्यक्ष महेन्द्र कुमार मडवैया एवं समस्त कमेटी द्वारा दिनांक 07.04.2025 को जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी को पत्र प्रेषित करते हुए अवगत कराया कि जैन धर्म के चौबीसवे तीर्थकर (भगवान) महावीर स्वामी का जन्म महोत्सव धर्मावलम्बी बड़े श्रद्धा व हर्ष के साथ मनाते है, अहिंसा के महत्व को देखते हुए दिनांक 10.04.2025 व 12.04.2025 को समस्त अण्डा, मास, मछली की दुकान बंद किया जाना आपेक्षित है। जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 10. 04.2025 को महावीर जयन्ती जन्म महोत्सव व दिनांक 12.04.2025 को हनुमान जयंती पर नगर में स्थित अण्डा, मास, मछली की दुकानों पूर्णतः बंद किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में समस्त मास, मीट, अण्डा आदि दुकान संचालको को निर्देशित किया जाता है कि वह दिनांक 10.04.2025 एवं 12.04.2025 को मास, मीट, अण्डा आदि की दुकान का संचालन/विक्रय बंद कर दें, यदि कोई भी दुकानदार दिनांक 10.04.2025 एवं 12.04.2025 को अण्डा, मास, मीट का संचालन/विक्रय करते हुए पाया जाता है तो संबंधित दुकानदार के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand