जिलाधिकारी ललितपुरप्रशासनिकललितपुर

योजना का लाभ उठाकर अपना स्वरोजगार स्थापित करें युवा- डीएम  सीएम उद्यमी योजना से जनपद के युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए डीएन ने बैंकों पर कसा शिकंजा, किया औचक निरीक्षण

 डीएम ने योजना के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत कराने के लिए सीडीओ, डीडीओ, एलडीएम सहित कई अधिकारियों को लगाया, बैंकों का निरीक्षण कर देंगें रिपोर्ट

ललितपुर।
जनपद में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना को प्रभावी रुप से लागू कराने एवं यहां के अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को योजना के अन्तर्गत लाभ दिलाकर उद्यमी बनाने के लिए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने आज सोमवार को स्वयं भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा सिविल लाइन एवं बैंक ऑफ महाराष्ट्र में जाकर योजनान्तर्गत बैंक को प्राप्त आवेदन पत्रों एवं बैंक द्वारा निरस्त किये गये आवेदन पत्रों का परिशीलन किया तथा एक माह से लम्बित आवेदन पत्रों का त्वरित निरस्तारण कराया गया। उन्होंने इस योजना से लाभान्वित उद्यमियों से संवाद भी स्थापित किया गया और जाना कि उन्हें उद्योग स्थापित करने में कोई कठिनाई तो नहीं हो रही है। उन्होंने लाभार्थियों को प्रात्साहित करते हुए कहा कि यदि किसी प्रकार की कठिनाई आती है तो वह उपायुक्त कार्यालय जाकर बतायें और फिर भी समस्या का निस्तारण होते नहीं दिखे तो वह मेरे कार्यालय में कभी भी आकर मिल सकते हैं। इस दौरान उन्होंने सभी बैंक शाखा प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि वह मा0 मुख्यमंत्री जी इस महत्वपूर्ण योजना में कोई लापरवाही न बरतें अन्यथा सम्बंधित बैंक के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये कि वह आवेदन पत्रों को लगातार फालोअप करते रहें और जो भी बैंक शाखा इसमें शिथिलता बरतती है, उसे चिन्हित कर कार्यवाही हेतु पत्रावली प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी ने इसी प्रकार से मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित कई जिला स्तरीय अधिकारियों को लगाकर सभी बैंक शाखाओं में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करायी गई कि किन कारणों से अभी तक कुछ लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत नहीं हो पा रहा है, इसके लिए सभी अधिकारियों ने बैंकोें में जाकर शाखा प्रबंधकों से वार्ता कर निर्धारित एसओपी का शत-प्रतिशत पालन कराते हुए लंबित आवेदनों का निस्तारण कराया।
इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक एवं बैंक ऑफ बड़ौदा मुख्य शाखा कचहरी रोड़ में जाकर बैंक को प्राप्त आवेदन पत्रों को निरीक्षण किया गया तथा आवेदनकर्ताओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा उनके निस्तारण के लिए बैंक एवं जिला उद्योग केन्द्र को निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि इस योजनान्तर्गत इस वित्तीय वर्ष- 2025-26 में जनपद ललितपुर को 1700 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसे वह शत-प्रतिशत पूरा कराने के लिए लगेंगे।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना महत्वपूर्ण योजना है, जिसके अंतर्गत युवा बेेरोजगारों को अपना स्वरोजगार स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा ब्याजमुक्त, बिना किसी गारंटी के मार्जिन मनी, सब्सिडी सहित 5 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत किया जाता है, जिससे कोई भी पात्र बेरोजगार युवा अपना कोई भी स्वरोजगार स्थापित कर अन्य लोगों को भी रोजगार देने वाला बन सकता है।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button