उत्तर प्रदेशजिलाधिकारी ललितपुरप्रशासनिकललितपुरस्वास्थ

संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान में न हो लापरवाही: जिलाधिकारी  शहर से लेकर गांव-गांव में चलायें विशेष सफाई अभियान, लोगों को करें जागरुक

 आगनबाड़ी कार्यकत्रियों का ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण उपरान्त परीक्षा कराने के निर्देश
 पूरे अपै्रल माह में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चलेगा अभियान, अधिकारियों को माईक्रोप्लान बनाकर गतिविधियां संचालित करने के निर्देश
 24 मार्च तक चलेगा सघन टीबी अभियान, घर-घर खोजे जायेंगे टीबी के मरीज

ललितपुर।
माह अप्रैल में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन हेतु आज 22 मार्च शनिवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ललितपुर की अध्यक्षता में प्रथम अन्तर्विभागीय बैठक एवं सघन टीबी अभियान की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए माईक्रोप्लान तैयार कर 27 मार्च तक स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करा दें, साथ ही क्षेत्रीय कर्मचारियों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ब्लॉक स्तर पर एमओआईसी की अध्यक्षता मेें एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों के साथ संचारी रोग से सम्बंधित गतिविधियों पर आधारित प्रशिक्षण सत्र आयोजित कराकर प्रश्नपत्र देकर उनकी परीक्षा भी करायी जाए। परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले वर्कर्स का पुनः प्रशिक्षण कराया जाए। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शेष बैठकें एवं प्रशिक्षण टाइम लाइन के अनुसार सम्पन्न करा लें एवं पिछली कमियों को दूर करते हुये इस अभियान में सभी गतिविधियां माइक्रोप्लान के अनुसार गुणवत्ता शत प्रतिशत पूर्ण करायें। जिलाधिकारी ने सूचना विभाग को निर्देश दिये कि अभियान से सम्बंधित गतिवधियों का आम जनता में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए, ताकि लोक संचारी रोगों के प्रति जागरुक हो सकें।
बैठक में बताया गया कि जनपद में 01 अप्रैल से 30 अप्रैल संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा। इस दौरान संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान में अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुये षासन के निर्देशानुसार अभियान में विभिन्न गतिविधियां कराई जायेगी। उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रदीप सिंह यादव ने अभियान की संक्षिप्त रूप रेखा प्रस्तुत करते हुये बताया कि इन गतिविधियों के माध्यम से जनपद वासियों को वेक्टर जनित रोगों से बचाव व उपचार के बारे में जागरूक किया जायेगा। इसके साथ ही सम्बन्धित विभिन्न विभागों से नियमित सम्पर्क एवं समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाया जायेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से पूर्ण मनोयोग से कार्य करने के लिये कहा। डिस्ट्रिक पब्लिक हेल्थ स्पेषलिस्ट डा0 सौरभ सक्सेना ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान में सभी विभागों के कार्य एवं दायित्वों के बारे में पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत रूप से जानकारी दी। डा0 सौरभ सक्सेना ने बताया कि संचारी रोगों के नियंत्रण में जन सहभागिता जरूरी है। जिला मलेरिया अधिकारी अनिल क्रिस्टोफर मैसी ने कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग अपना-अपना माइक्रोप्लान जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय में 27 मार्च 2025 तक उपलब्ध करा दें। अभियान में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। अभियान का प्रचार प्रसार ललित लोकवाणी एफ0एम0 रेडियो के माध्यम से किया जा रहा है।
सघन टीबी अभियान:-
इसके उपरान्त बैठक में 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान की समीक्षा जिलाधिकारी ललितपुर द्वारा की गयी जो कि 24 मॉर्च 2025 तक संचालित है। बैठक में जनपद की चिन्हित की गयी उच्च जोखिम समूह जनसंख्या 23545235 के सापेक्ष 300210 जनसंख्या की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। जो कि स्टेट एवरेज 108 के सापेक्ष 120 प्रतिशत है। जिलाधिकारी द्वारा नॅट टेस्ट बढ़ाने एवं टीबी की स्क्रीनिंग किये गये सभी मरीजों का निःक्षय पोर्टल पर शत्प्रतिशत इनरोलमेंट करने का भी निर्देश दिया गया। तथा अभियान के दौरान खोजे गये सभी लाभार्थी मरीजों को निःक्षय पोशण योजना के अंतर्गत डीबीटी भुगतान से शत्प्रतिशत आच्छादित करने और मरीजों की सहमति प्राप्त कर पोशण सहायता प्रदान करने हेतु संस्थाओं/अधिकारियों/विभागों आदि को मरीजों को गोद दिलाने का भी निर्देश दिया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कमल कान्त पाण्डेय, अपर सीएमओ डा0 वीरेन्द्र सिंह,
परामर्शदाता टी0बी0 डॉक्टर जे0एस0 बख्शी, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल, माध्यमिक शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, जल निगम, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर पालिका परिशद, बाल विकास एवं पुश्टाहार विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, खाद्य एवं औशधि प्रशासन विभाग, के अधिकारी एवं कर्मचारी गण जनपद के समस्त चिकित्सा अधीक्षक, सहायक मलेरिया अधिकारी, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक, मलेरिया निरीक्षक , एस0एम0ओ0(डब्लू0एच0ओ0)/डी0एम0सी0 (यूनीसेफ), आदि उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Timesnowbundelkhand.com

Share this post to -

Related Articles

Back to top button