उत्तर प्रदेशजिलाधिकारी ललितपुरप्रशासनिकललितपुरशिक्षण संस्थानशिक्षा

तनावमुक्त रहकर परीक्षा दें परीक्षार्थी, विशेषज्ञों की लें सलाह: जिलाधिकारी माध्यम शिक्षा परिषद, उ0प्र0 द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा आज प्रथम दिन नकलविहीन सम्पन्न हुई जिलाधिकारी ने कण्ट्रोेल रुम से सभी परीक्षा केन्द्रों पर रखी पैनी नजर

6 सचल दलों ने परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर गतिवधियों का लिया जायजा
परीक्षा के लिए नामित जोनल, सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी रहे भ्रमणशील

ललितपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा आयोजित हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षा आज प्रथम दिवस सकुशन व नकलविहीन सम्पन्न हुई, परीक्षा के प्रथम दिन आज 49 परीक्षा केन्द्रों पर हाईस्कूल एवं इण्टर के हिन्दी विषयक की परीक्षा हुई, जिसमें हाईस्कूल के कुल पंजीकृत 19597 परीक्षार्थियों में से 18373 (93.75 प्रतिशत) तथा इण्टर में कुल पंजीकृत 16713 में 16061 (96.09 प्रतिशत) परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
परीक्षा को नकलविहीन व सुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में स्थापित कण्ट्रोल रुम का बारीकी से निरीक्षण किया। मौके पर कण्ट्रोल रुम प्रभारी उप जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार और जिला विद्यालय निरीक्षक मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरों के संचालन को देखा। उन्होंने परीक्षा कक्षों में सी0सी0टी0वी0 कैमरे, वॉयस रिकॉर्डर व राउटर आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि परीक्षा को नकलविहीन एवं पारदर्शी बनाये रखने के लिए केन्द्रों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे, वॉयस रिकॉर्डर, साफ-सफाई, परीक्षार्थियों के बैठने की उचित व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय आदि की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखें। परीक्षा केंद्रों के कक्षों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था रखें, इसके साथ ही कण्ट्रोल रुम से लगातार निगरानी करें। उन्होंने यह भी निर्देश कि बोर्ड परीक्षा में सभी अधिकारी सम्वेदनशील रहकर अपने दायित्वों को पूर्ण करें। साथ ही नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रश्न पत्रों की सुरक्षा पर कड़ी निगरानी रखते हुए शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। इसके साथ ही जिलाधिकारी के निर्देशन में गठित 6 सचल दलों ने प्रत्येक परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया, इसके साथ ही कण्ट्रोल रुम से लगातार सम्पर्क बनाये रखा।
जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते रहें, सुरक्षा कर्मियों के अलावा शस्त्र केंद्रों पर अंदर ले जाना वर्जित है, परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर आदि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूर्णतया प्रतिबंधित रखें, उन्होंने कहा कि जो परीक्षा संपन्न कराने के लिए बोर्ड द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं उसी के अनुसार परीक्षा को सकुशल संपन्न कराना है।
जिलाधिकारी ने सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए तनावमुक्त रहने की सलाह दी, उन्होंने कहा कि तनाव मुक्त रहने के लिए विशेषज्ञों की सलाह मानें, परिवारीजन बच्चों का उत्साहवर्द्धन करें, उनसे बातचीत करें और पौष्टिक भोजन करायें।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा के लिए 7 जोनल मजिस्ट्रेट, 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 49 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, इसके अलावा जनपद स्तर पर 6 सचल दलों का गठन भी किया गया है, जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी घनश्याम, एबीएसए बिरधा गौरव, अएबीएसए जखौरा भुवनेन्दु अरजरिया, एबीएसए मडावरा नरेश के स्थान पर संदीप कुमार वर्मा द्वारा आज उक्त सचल दलों का नेतृत्व किया गया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button