उत्तर प्रदेशजिलाधिकारी ललितपुरप्रशासनिकललितपुर

जिला सड़क सुरक्षा समिति की द्वितीय बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी

ललितपुर : वर्ष 2025 की जिला सड़क सुरक्षा समिति की द्वितीय बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आज दिनांक 20.02.2025 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिनांक 04.01.2025 को आहूत बैठक के कार्यवृत्त की अनुपालन आख्या के संबंध में समीक्षा की गयी। अध्यक्ष महोदय विगत वर्षो के सापेक्ष माह जनवरी 2025 तक घटित दुर्घटनाओ की समीक्षा की गयी। जिसमें एन0एच0 44 के सापेक्ष जनपद के पी0डब्लू0डी0 द्वारा निर्मित एम0डी0आर0/ओ0डी0आर0 मार्गो पर दुर्घटनाओं में वृद्वि पायी गयी, जो गम्भीर चिन्ता का विषय है, दुर्घटना होने वाले स्थानों का चयन कर उन स्थानों पर दुर्घटनाओ की रोकथाम हेतु सुरक्षात्मक कार्य तत्काल कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अध्यक्ष महोदय द्वारा एन0एच0 44 पर मसौरा में निर्मित फ्लाई ओवर के सर्विस रोड पर सुधारात्मक कार्यवाही हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग एवं पी0डब्लू0डी0 के अधिकारियों सहित यातायात निरीक्षक एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, को तत्काल मौके पर निरीक्षण कर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित होने वाली टैक्सियों के स्टेण्ड को तत्काल सुचारू किये जाने तथा नगर क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र की टैक्सियों के संचालन व्ययस्थित कराये जाने एवं नगर क्षेत्र में मार्ग के किनारे खडे अवैध पार्किग वाले वाहनों के विरूद्व कार्यवाही किये जाने हेतु यातायात निरीक्षक, को निर्देश दिये, जनपद में नो हेल्मेट, नो फ्यूल का कड़ाई से पालन करने हेतु जनपद के समस्त प्रट्रोल पम्प संचालको निर्देशित किया गया।
दुपहिया वाहनों से घटित दुर्घटनाओं में अधिकांश दुर्घटनाये चालकों द्वारा हेल्मेट का प्रयोग न किया जाना पाया गया। जिसपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों को कार्यालय आदेश जारी करते हुये कार्यालय में आने वाले समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को हेल्मेट का प्रयोग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही जो कर्मचारी हेल्मेट पहनकर कार्यालय नही आते है उनके विरूद्व कार्यवाही सुनिश्चित करते हुये कार्यालय में प्र्रवेश न दिये जाने हेतु आदेशित किया गया।
अध्यक्ष महोदय द्वारा नोडल अधिकारी रोड सेफ्टी क्लब तथा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद के विद्यालयों में संचालित स्कूली वाहनों का सत्त निरीक्षण करते हुये 26 वॉ संशोधन में दिये गये मानक के अनुरूप वाहनों का ही संचालन कराया जाना सुनिश्चित करें। मानक के अनुरूप वाहन न पाये जाने पर चालानी कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में उप मुख्य चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियन्ता पी.डब्लू.डी. अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, प्रबंधक एन.एच.ए.आई. झांसी/सागर, नोडल अधिकारी रोड सेफ्टी क्लब, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतिनिधि, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) मो0 कय्यूम, श्री नरेन्द्र आई0राइड, बस यूनियन अध्यक्ष श्री मनीष अग्रवाल, अनिल वर्मा ओरिएन्टल इन्शोरेन्स कम्पनी झांसी, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष, मंत्री आदि उपस्थित रहे, अन्त में सहायक सम्भगीय परिवहन अधिकारी मो0 कय्यूम द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी,
ललितपुर।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button