उत्तर प्रदेशजिलाधिकारी ललितपुरप्रशासनिकललितपुर

*जनपद में जल्द बनेगा बल्क ड्रग फार्मा पार्क, प्रथम चरण का कार्य शुरू* *विद्युत लाइन डालने के लिए एक सप्ताह में होगा पेड़ों का कटान*

*सड़क के चौड़ीकरण हेतु विद्युत खंभों को शिफ्ट किया जाएगा*

*कार्य को गति देने डीएम, एसपी ने मौके पर जाकर स्थिति का लिया जायजा, त्वरित गति से कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश*

ललितपुर। जनपद के ग्राम सैदपुर में निर्मित होने वाले बल्क ड्रग फार्मा पार्क में प्रथम चरण का कार्य प्रारंभ हो गया है, जिसमें प्रथम चरण में सड़क के चौड़ीकरण हेतु बिजली के खंभों को शिफ्ट कराने एवं अलग से विद्युत लाइन डाले जाने तथा वन विभाग द्वारा पेड़ कटान का कार्य कराया जाना है, इन कार्यों को गति देने के लिए जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने आज शनिवार को मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और त्वरित गति से कार्य कराने के निर्देश दिए।
*जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को नामित करते हुए एक सप्ताह में विद्युत लाइन डाले जाने लिए वन निगम के पेड़ कटान का कार्य पूर्ण कराने और खंभों की शिफ्टिंग व लाइन डालने के लिए अधीक्षण अभियंता से वार्ता कर शीघ्र कार्य कराए जाने के निर्देश दिए।*
मौके पर बताया गया कि बल्क ड्रग पार्क के लिए राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र सैदपुर-ललितपुर पर पशुपालन विभाग के स्वामित्व वाली भूमि रकबा-2000 एकड़ में से 1472.33 एकड़ भूमि यूपीसीडा को नोडल एजेन्सी नामित करते हुए पूर्व में ही हस्तानान्तरित की जा चुकी है, इस 1472 एकड़ भूमि में से 350 एकड़ भूमि पर प्रथम चरण में विकास कार्य किया जा रहा है। इसके लिए मास्टर प्लान तैयार हो गया है, जिसके क्रियान्वयन हेतु शासन ने 450 करोड़ रुपये की धनराशि निर्गत कर दी है। साथ ही यहां 29 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए प्लॉट काटे जा रहे हैं। इससे मेडिकल सेक्टर में रिसर्च को बढ़ावा मिल सकेगा। नए उपकरण भी तैयार किए जा सकेंगे, जिससे गंभीर बीमारियों को जल्द चिह्नित किया जा सके। यहां आधुनिक तकनीक से मेडिकल डिवाइस बनाने के लिए कुछ कंपनी के एमओयू भी साइन हुए हैं। जल्द ही जिले की पहचान फार्मा क्षेत्र में होगी।

*इन गांवों की भूमि पर होंगे विकास कार्य*
शासन द्वारा जनपद ललितपुर में फार्मा पार्क स्थापित किये जाने के लिए तहसील मड़वरा क्षेत्रार्न्तगत आने वाले सैदपुर-172.452 हेक्टेयर, गढ़ौली-100.804 हेक्टेयर तथा तहसील महरौनी के क्षेत्रार्न्तगत आने वाले लरगन-96.957 हेक्टेयर, करौदा-47.142 हेक्टेयर रामपुर-178.731 हेक्टेयर कुल-596.087 हेक्टेयर अर्थात 1472.33 एकड़ को शामिल किया है, जिस पर जल्द ही यूपीसीडा द्वारा विकास कार्य प्रारंभ किए जाएंगे।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता विद्युत राहुल सिंह, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग रोहित त्रिपाठी एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button