उत्तर प्रदेशजिलाधिकारी ललितपुरप्रशासनिकललितपुर

बीघाखेत में प्रस्तावित नए औद्योगिक आस्थान में धीमी गति से कार्य करने पर कार्यदायी संस्था को फटकार नगर में मेज़ पार्क एवं ऑक्सीजन पार्क निर्माण हेतु स्थल चिन्हित करने के दिए निर्देश कंपनी बाग में नवीनीकरण कार्य रोकने पर अधिशासी अभियंता पीडवल्यूडी को तत्काल वस्तु स्थिति से अवगत कराकर कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश औद्योगिक स्थान चन्देरा में मियांबाकी वृक्षारोपण के किनारे नाली निर्माण एवं फूलदार पौधे लगाने के दिए निर्देश

ललितपुर। आज बुधवार को जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी ने बीघाखेत में प्रस्तावित नए औद्योगिक आस्थान, नवीन मंडी अमरपुर में मियावाकी वृक्षारोपण एवं नगर क्षेत्र स्थित चंद्रशेखर उद्यान पार्क (कंपनी बाग) में चल रहे निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सर्वप्रथम बीघाखेत में प्रस्तावित नए औद्योगिक आस्थान पहुंचे, जहां पर ज्ञात हुआ कि कार्यदायी संस्था यूपीएसआईसी द्वारा कार्य को धीमी गति से किया जा रहा है, अभी तक मात्र बाउंड्री बाल का ही निर्माण हो रहा है, *इस पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था यूपीएसआईसी के प्रतिनिधियों को फटकार लगाते हुए कार्य को त्वरित गति से कराकर हैंडओवर करने के निर्देश दिए, ताकि औद्योगिक प्रयोग हेतु भूखंड आवंटित किए जा सके।* मौके पर मौजूद उपायुक्त उद्योग अतहर जमाल द्वारा बताया गया कि इस भूखंड पर प्रस्तावित औद्योगिक आस्थान का निर्माण 10 एकड़ में किया जाना है, जिसमें अभी तक 1 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से बाउंड्री बाल का निर्माण हो रहा है, इसके उपरांत सड़क एवं नाली का निर्माण भी कराया जाएगा, जिसके लिए शासन को डिमांड भेज दी गई है, उक्त कार्य पूर्ण होने पर औद्योगिक उपयोग हेतु भूखंड आवंटित कर दिए जाएंगे।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने औद्योगिक आस्थान चन्देरा में मियावाकी पद्धति से कार्य गए वृक्षारोपण/पार्कों के सौन्दर्यकरण की समीक्षा की, जिसमें बताया गया कि यहां पर 8 बेड बनाए गए हैं, प्रत्येक बेड में 500 पौधे लगाए जाएंगे, इस प्रकार कुल 4 हजार पौधे मियावाकी पद्धति से लगाए गए। *जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ब्लॉक्स के किनारे से ट्रेंच खोदकर नाली निर्माण कराया जाए एवं किनारे किनारे फूलों वाले पौधे गुलाब गेंदा आदि लगाए जाए।*
इसी क्रम में जिलाधिकारी नवीन मंडी अमरपुर में मियांवाकी पद्धति से किए गए वृक्षारोपण का जायजा लेने पहुंचे, निरीक्षण के दौरान बताया गया कि शासन द्वारा माह जुलाई में जनपद में 89 लाख 14 हजार 113 वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके तहत नोडल अधिकारी व मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अमरपुर मण्डी से अभियान की शुरुआत कर पूरे जनपद में सघन वृक्षारोपण कराया गया था, मौके पर पाया गया कि पौधों की ग्रोथ काफी अच्छी हो रही है, यहां पर पूर्व में 20×5 के 16 बेड बनाए गए थे, प्रत्येक बेड में 500 पौधे रोपित किए गए थे, इस प्रकार कुल 8 हजार पौधे मियावाकी पद्धति से लगाए गए थे, जो आज काफी अच्छी स्थिति में पाए गए हैं, *जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पौधों की अच्छी तरह से देखभाल की जाए, ताकि ये बड़े होकर वृक्ष बन सकें और हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान कर सकें, इसके साथ ही नगर में मेज़ पार्क और ऑक्सीजन पार्क निर्माण हेतु स्थल चिन्हित करने के भी निर्देश दिए गए।*
जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र में चंद्रशेखर उद्यान पार्क (कंपनी बाग) में चल रहे निर्माण कार्य को भी देखा, यहां पर ज्ञात हुआ कि लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य को रोका जा रहा है जिसका कारण अनापत्ति प्रमाण पत्र ना लिया जाना बताया गया। *जिलाधिकारी ने तत्काल अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि इस संबंध में कल पूरी वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए निर्माण कार्य सुचारु कराया जाए।*
मौके पर अवगत कराया गया कि पार्क में 52 रुपए की लाख की लागत से नवीनीकरण कार्य कराए जा रहे हैं, जिसमें सूर्य नमस्कार हेतु 12 स्टैचू, एक 8×6 की डिजिटल स्क्रीन, सेल्फी प्वाइंट, ग्रीनरी प्लांटेशन, टो वाल, 2 फूड पॉइंट कियोस्क शॉप विथ वॉल पैनल आदि का कार्य शामिल है। इस दौरान जिलाधिकारी ने पार्क में उपस्थित आम लोगों से वार्ता की एवं उनकी समस्याओं को सुनते हुए निस्तारण के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त उद्योग अतहर जमाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश कुमार विश्वकर्मा, एपीओ उमेश झा सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं तकनीकी स्टाफ मौजूद रहा।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button