ग्राम सोंरई में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया खेल मैदान का उदघाटन जिले अभी बन गए 101 मनरेगा खेल मैदान, खिलाड़ियों में उत्साह 100 अन्य ग्राम पंचायतों में भी जल्द बनेंगे खेल मैदान
(ललितपुर) कुछ करगुजरने की चाह हो तो वह राह बन ही जाती है। ऐसा ही उदाहरण ललितपुर के जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी ने पेश किया है। जिले में डीएम के निर्देशों पर ग्रामीण क्षेत्रों में 101 खेल के मैदान तैयार कर दिए गए हैं। खास बात ये है कि ये खेल के मैदान मनरेगा के तहत तैयार किए गए हैं।
शनिवार को ब्लॉक मड़ावरा के ग्राम सोंरई में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सूर्यउदय स्टेडियम का उद्घाटन किया, जिलाधिकारी ने बताया की जिले में खेल मैदानों के बनने के बाद अब खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने में मदद मिलेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में बनाएं गए 101 खेल मैदान से खिलाड़ियों में काफी उत्साह है। खिलाड़ियों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में मैदान की सुविधा मिलने से उनका मनोबल बढ़ेगा और क्षेत्रीय खिलाड़ी अपनी प्रतिभा निखार कर देश व दुनिया में बेहत प्रदर्शन करेंगे।
वही डी सी मनरेगा रमेश कुमार ने बताया कि मनरेगा को आधार बनाकर जनपद की कुल 415 ग्राम पंचायतों में से प्रथम चरण में 113 ग्राम पंचायतों में खेल मैदान बनाने का निर्णय लिया गया है। दूसरे चरण में पुन: 100 खेल मैदानों का निर्माण 15 अगस्त 2025 तक कराते हुए प्रति दो ग्राम पंचायतों पर एक खेल मैदान की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी । अबतक 101 मनरेगा खेल मैदान का निर्माण कराया जा चुका है। इन मैदान का निर्माण मनरेगा व वित्त आयोग के अभिसरण से पंचायतों को कार्यदायी संस्था बना के कराया गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के मैदानों में क्रिकेट पिच,बैडमिंटन कोर्ट,बास्केटबॉल कोर्ट,वालीबाल कोर्ट,फुटबॉल,जॉगिंग ट्रैक, बाउंड्री, पेय जल व महिला खिलाड़ियों को ध्यान में रखते हुए चेंजिंग रूम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है । खेल मैदानों के निर्माण में खेल विभाग के विशेषज्ञ कोचों का गहन पर्यवेक्षण रहा है ।खेल मैदानों के संचालन में युवक मंगल दलों एवं खेल संघों को भूमिका प्रदान की गई है ।यह भी निर्णय लिया गया है कि विकास खंड स्तर पर विभिन्न खेलों के कोच की नियुक्ति करके साप्ताहिक आधार पर इन खेल मैदानों में ग्रामीण बच्चों के खेल प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा । जिले के 6 ब्लॉक में 101 खेल मैदान तैयार किए गए हैं जिसमें में बार में 16, बिरधा में 17, जखौरा में 23, मडावरा में 14,महरौनी में 17, तालबेहट में 14 खेल मैदान तैयार हैं।खेल मैदानों पर मनरेगा एवं राज्य वित्त आयोग (ग्राम पं व क्षेत्र पं) से कुल मिलाकर 16.85 करोड़ का व्यय किया गया है ।
इस कार्यक्रम में के में जिलापंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन, भाजपा नेता श्रीराम पटेरिया,ब्लॉक प्रमुख चंद्रदीप रावत,खण्ड विकास अधिकारी मड़ावरा रमेश यादव,प्रभारी एडीओ पंचायत मड़ावरा आलोक कुमार दुबे,सचिव जीशान उस्मानी,कमलेश रिछारिया,अतिरिक कार्यक्रम अधिकारी ह्रदयेश कुमार,तहसील दार मड़ावरा,राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार पांडे,गिन्नी राजा इमलिया,रामसेवक सरकडी,धर्मेंद्र सिंह परमार,मुकेश पाल, सनत जैन, शैलेन्द्र,लेखपाल अखिलेश कुमार, कार्यक्रम में संचालन महेश चंद्र जैन किया और आभार ग्राम प्रधान सोंरई भगवानदास रजक ने किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand