वोटर लिस्ट जितनी शुद्ध होगी, मतदान भी उतना अच्छा होगा: डीएम डीएम ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान की दिलायी शपथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, सुपरवाइजर व छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत बुन्देली गीतों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मतदाताओं को किया जागरुक देशभक्ति गीतों पर बच्चों की प्रस्तुति से भावुक हुये अधिकारी व दर्शक
ललितपुर। शासन के निर्देशानुसार आज दिनांक 25.01.2025 को 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन राजकीय इण्टर कॉलेज, ललितपुर के सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर बच्चों की बैण्ड पार्टी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारीगण, छात्र छात्राओं एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी, जिस पर सभी ने जिलाधिकारी के साथ शपथ का वाचन किया कि ‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेेंगें।’’
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाताओं में मतदान को लेकर जागरुकता पैदा करने एवं मतदाताओं को उनके मताधिकार का बोध कराने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने मतदाताओं/जनपदवासियों को मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जब हम लोग 18 वर्ष के हो जाते है तब हम लोग लोकतांत्रिक व्यवस्था में हमे वोट देने का अधिकारी मिल जाता है। बी0एल0ओ0 का लोकतंत्र में बहुत महत्वपूर्ण कार्य होता है। वोटर लीस्ट की शुद्धता बी0एल0ओं0 पर निर्भर होती है। जितनी शुद्ध वोटर लिस्ट होगी उतना ही अच्छा चुनाव होगा। उन्होंने कहा कि दिनांक 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके प्रत्येक युवक/युवतियों को मतदाता सूची में शामिल करने हेतु जागरूक करना है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बूथों पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलो, सुपरवाइजर और छात्र-छात्रओं को को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही ‘‘नई दिशा’’ नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
इसके साथ ही जनपद के अन्य सभी कार्यालयों में भी कार्यालयाध्यक्षों ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी तथा विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र छात्राओं को मतदान के महत्व और मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में सभी मंचासीन अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात स्कूली बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना, अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में मतदाता जागरुकता से सम्बंधित कार्यक्रम नृत्य, नाटक आदि के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक किया गया। इसके उपरान्त युवा मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल, प्रधानाचार्य जीआईसी धमेन्द्र कुमार एवं निर्वाचन कार्यालय से प्रधान सहायक धमेन्द्र मोर्या, बृजेश कुमार वर्मा, रुपाली राठौर, आयुष सेन कृष्णकान्त उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand