उत्तर प्रदेशजिलाधिकारी ललितपुरप्रशासनिकललितपुर

*24 से 26 जनवरी तक कल्याण सिंह सभागार में मनाया जाएगा उत्तर प्रदेश दिवस : डीएम* *सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभागीय स्टाल व प्रदर्शनियों का होगा आयोजन* *जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को किया जाएगा सम्मानित* *26 जनवरी को पूर्ण भव्यता के साथ आयोजित होगा गणतंत्र दिवस* *उत्तर प्रदेश दिवस और गणतंत्र दिवस को भव्यता एवं गरिमापूर्ण मनाये जाने हेतु जिलाधिकारी ने ली बैठक*

ललितपुर। आज बुधवार को जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 24 से 26 जनवरी 2025 तक उत्तर प्रदेश दिवस एवं 26 जनवरी 2025 (गणतंत्र दिवस) मनाए जाने हेतु आवश्यक तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक अयोजित की गई।
        बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य आयोजन मा. कल्याण सिंह सभागार रामनगर ललितपुर में किया जाएगा, जिसमे समस्त अधिकारी अपने विभाग की योजना के संबंध में प्रचार-प्रसार हेतु अच्छे उत्पाद, बैनर, ब्रोसर, पप्पलेट आदि की व्यवस्था कर व्यवस्थित रूप से स्टाल लगाएंगे और विभाग के उत्कृष्ट कार्यों का विवरण फोटोग्रॉफ के साथ स्टॉलों में प्रदर्शित करेंगे।          
 उन्होंने तीन दिवसीय उ०प्र० दिवस के अवसर पर जनपद की लोककल्याणकारी योजनाओं के लाभर्थियों को सम्मानित किये जाने हेतुअधिकारियों को निर्देशित किया और इसका विवरण कल तक उपायुक्त स्वतः रोजगार को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।  
          उन्होंने उपायुक्त स्वतः रोजगार को निर्देशित किया गया कि स्वयं सहायता समूहों के द्वारा निर्मित गुणवत्ता पूर्ण उत्पादों का स्टॉल लगवायें, साथ ही स्वयं सहायता समूहों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित कराया जाए।
         जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक अधिकारी ललितपुर को निर्देशित किया गया कि स्कूली बच्चों के माध्यम से उ०प्र० दिवस 2025 के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराये। जिला पर्यटन अधिकारी को जनपद के पर्यटन स्थलों के प्रदर्शन हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त श्रम रोजगार एवं जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि संबंधित समस्त विभागों से समन्वय करते हुये उ०प्र० दिवस 2025 का सफल आयोजन कल्याण सिंह सभागार, रामनगर ललितपुर सुनिश्चित करें।
              इसके *उपरांत 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को भव्यता एवं गरिमा पूर्ण तरीके से मनाए जाने हेत चर्चा की गई* जिलाधिकारी ने कहा कि 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) हमारा राष्ट्रीय पर्व है, इसे पूरे उत्साह के साथ मनाया जाये। इस अवसर पर पूरी भव्यता के साथ कार्यक्रम आयोजित किये जाएं। सभी विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन धूमधाम से कराया जाये, साथ ही कार्यक्रमों में प्रत्येक जिला स्तरीय अधिकारी भी अनिवार्य रुप से भाग लें, जिससे लोगों में कार्यक्रमों के प्रति विशेष रुचि पैदा हो सके। गणतंत्र दिवस के अवसर पर गणतंत्र का संकल्प का वाचन किया जाए, संकल्प पढ़ते समय यह भावना रखें कि इस गणतंत्र के संकल्प का दृढता पूर्वक पालन किया जाए। इसके साथ ही विद्यालयों में वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाये, इससे छात्रों में पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों को बढ़ावा मिलेगा।
         इन कार्यक्रमों में छात्रों के अभिभावकों भी बुलाया जाए ताकि अभिभावकों की उपस्थिति में छात्र अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित हो सकें। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में संविधान की विशेषताओं को भी बताया जाये। इस अवसर पर प्रत्येक ग्रामसभा में वृहद सफाई अभियान चलाया जाये एवं ग्राम सभाओं में खुले में शौच से मुवित के संदर्भ में जागरुकता फैलाने हेतु गोष्ठी का भी आयोजन किया जाये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी उनको सौंपे गए दायित्वों को पूरी तत्परता के साथ निभायें।
       गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित करते हुए बताया गया कि प्रातः 8:00 बजे घंटाघर स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं प्रभात फेरी, 8:10 बजे जेल चौराहा स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 8:20 बजे तुवन चौराहा स्थित महारानी अवंती बाई, महारानी लक्ष्मीबाई एवं पं. परमानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 8:30 बजे सभी शासकीय एवं अर्ध शासकीय कार्यालय में झंडा अभिवादन, राष्ट्रगान एवं संविधान में उल्लेखित संकल्प का स्मरण किया जाएगा।
         इसके पश्चात 9:00 बजे पुलिस लाइन में पुलिस, एनसीसी, होमगार्ड, स्काउटगाइड, वन विभाग के जवानों द्वारा परेड एवं कार्यक्रम समाप्त होने के उपरांत मार्च पास्ट किया जाएगा। यहीं पर 9:30 बजे गणतंत्र दिवस कार्यक्रम पुलिस परेड सांस्कृतिक कार्यक्रम, शिक्षा विभाग द्वारा विज्ञान एवं शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 10:00 बजे सभी शैक्षिक संस्थानों में झंडा फहराने के साथ राष्ट्रगान का सामूहिक गायन एवं संकल्प पढ़ा जाएगा।
       11:00 से 2:00 तक मान्यवर कांशीराम जी आवास कॉलोनी, गोविंद नगर एवं डिग्री कॉलेज के पास तथा आसरा कॉलोनी केंद्रीय विद्यालय के पास स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। 11:30 वृद्ध आश्रम, राजकीय संप्रेषण गृह सिद्धनपुरा, राजकीय किशोर गृह दैलवारा में फल वितरण किया जाएगा।
      12:00 स्पोर्ट स्टेडियम में बालकों की साइकिल देश कबड्डी एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता तथा 12:15 बजे बालिका एथलेटिक्स एवं खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
       1:00 जिला करागार में फल वितरण एवं शाम 6:00 बजे नगर क्षेत्र की निधन बस्तियों में निर्बल एवं असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरण किया जाएगा।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button