*7 सितम्बर को होगा पुन: वाल्मीकि समाज के मेधावी छात्र/ छात्राओं एवं अभिवावकों का सम्मान…*

*भारतीय वाल्मीकि कल्याण महासभा (रजि.) जिला महानगर झांसी, के तत्वावधान में एक आवश्यक बैठक का आयोजन महर्षि वाल्मीकि मन्दिर तालपुरा में दिनांक – 13/7/2025 को किया गया!* बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के *मुख्य संरक्षक/ एवं राष्ट्रीय संयोजक मा. राजेन्द्र खरे जी,* विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था के *प्रदेश प्रभारी मा. रवि कुमार बंटी करौसिया जी, एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदीश प्रसाद घारू जी, रहे!* एवं अति विशिष्ट अतिथि संगठन के
*बुंदेलखंड प्रभारी मा. सन्तोष घावरी जी,रहे!*
बैठक कि अध्यक्षता संस्था के जिला प्रभारी श्री अनिल नाहर जी, ने की एवं बैठक का सफल *संचालन संगठन के, जिलाध्यक्ष सोनू पारोचे जी, ने किया*
*तथा प्रस्ताबित-* वाल्मीकि समाज के *मेधावी छात्र/ छात्राओं एवं अभिवावकों का अभिनन्दन भव्य सम्मान समारोह दिनांक – 7/9/2025 को राजकीय संग्रहालय किला रोड झांसी, में आयोजित किया जाएगा!* इस अवसर पर
संगठन के पद अधिकारीयों ने अपने – अपने विचार व्यक्त किये
*संस्था के कुशल नीतिकार संस्थापक राष्ट्रीय संयोजक मा. राजेन्द्र खरे जी, ने अपने विचारो में कहा कि इस बर्ष हम छात्र/छात्राओं के सम्मान के साथ उनके अभिवावकों का भी सम्मान करेंगे जिसमें सभी पद अधिकारीयों ने अपनी सहमति जताई,*
एवं संगठन के प्रदेश प्रभारी *मा. बंटी करौसिया जी,ने अपने वक्तव्य में कहा कि हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी हमे अपने संगठन के तत्वावधान में फिर से पुन: मेधावीयों का सम्मान करने का मौका मिल रहा है और हमें पुरी मेहनत के साथ कार्यक्रम को सफल बनाना है, और हर क्षेत्र से मेधावियों की मार्कशीट कलेक्ट करना है, हमे अपने समाज के मेधावियों का सम्मान के साथ समाज का भी सम्मान करना होगा* एवं संस्था के प्रदेश अध्यक्ष *मा. जगदीश प्रसाद घारू जी, ने अपने वक्तत्व में, कहा कि हमे बड़ा ही हर्ष हो रहा है, कि संस्था के द्वारा हम (11)- वां मेधावी छात्र/छात्राओं का सम्मान समारोह करने जा रहे हैं! एवं संस्था के तत्वावधान में हम 1800 मेधावीयों का सम्मान कर चुके हैं, ये हम सबके लिए गोर्बान्वित की बात है, एवं प्रदेश अध्यक्ष जी, ने सभी पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा हर बर्ष कि भांति इस वर्ष भी हमारा कार्यक्रम आप सभी के सहयोग से सफल होगा,* एवं
बुंदेलखंड प्रभारी मा.*सन्तोष घावरी जी, ने अपने वक्तत्व में, कहा कि हमे अपने कार्यवाह को बहुत आगे तक लेकर चलना है, हमे अपने संगठन में हमें हर सदस्य को सामिल करना होगा, जो समाज सेवी, की भावना अपने संगठन के प्रति सच्ची लगन निष्ठा रखता हो एवं समाज हित में कार्य करने की इच्छा जाहिर रखता हो हमे ऐसे सदस्य की तलाश है! हम सबको मिलकर संस्था मे हर सदस्य को सम्मान देना होगा* एवं बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाएं जाने पर एवं सदस्यता अभियान पर चर्चा की
बैठक के उपरान्त सर्व श्री संगठन के *मण्डल उपाध्यक्ष श्री सचिन वाल्मीकि पूर्व जिलाध्यक्ष श्री दिनेश खरे जी, जिला कोषाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र महर्षि जी, जिला महासचिव श्री रवि नरवारे जी, जिला मीडिया प्रभारी श्री ओमकुमार जी, जिला सचिव श्री दीपक महरौलिया जी,जिला सदस्य श्री अनिल करौसिया जी, नव नियुक्त सदस्य श्री नरेन्द्र कड़ारे जी,सहित मौजूद रहें
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690