जितेन्द्र कागरे बने जिलाध्यक्ष
अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा उत्तर के प्रदेश प्रदेशाध्यक्ष शान ऐ उत्तर प्रदेश माननीय प्रदीप चौहान जी ने कुशल नेतृत्व को देखते हुये लगातार दूसरी बार जितेन्द्र कागरे को झाँसी में कई प्रबल दावेदार होने के बाबजूद जनपद झाँसी का पुनः जिलाध्यक्ष बनाया।
जिस पर पूरे बुन्देलखण्ड में खुशी की लहर दौड़ गई है महासभा के स्थानीय पदधिकारीगण राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक चौधरी राष्ट्रीय सचिव लाखन पहलवान राष्ट्रीय सँयुक्त सचिव संजय वाल्मीकि संगठन सचिव मंजीत करोसिया राष्ट्रीय प्रवक्ता कवि हरिशंकर वाल्मीकि प्रदेश महासचिव महेश वाल्मीकि प्रदेश सचिव अनूप करोसिया एवं मण्डल अध्यक्ष चित्रकूट धाम चित्रकूट हरिवंश भालकर झाँसी मण्डल अध्यक्ष संतोष वाल्मीकि सहित सभी लोगो ने बधाइयां दी।
इस पर जब जितेन्द्र कागरे से पूछा गया कि आप अपने नये कार्यकाल को कैसे देखते है तब जिलाध्यक्ष झाँसी कहा कि निश्चित ही बड़ी चुनौती है पर शीर्ष नेतृत्व के निर्देशों का पालन करते हुये समाज के हक हकूक के लिये संघर्षरत रहूँगा इसी मौके पर उन्होंने कहा की में शीर्ष नेतृत्व का जिन्होंने मुझे पुनः जिलाध्यक्ष झाँसी की जिम्मेदारी सौपी एवं बधाई व शुभकामनाएं देने वाले सभी सम्मानीय शुभचिंतको का आभार व्यक्त करता हूँ।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand